scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होम2019 लोकसभा चुनावचुनाव LIVE: लवासा के पत्र को पर कांग्रेस बोली- चुनाव आयोग या चूक आयोग?

चुनाव LIVE: लवासा के पत्र को पर कांग्रेस बोली- चुनाव आयोग या चूक आयोग?

पत्र में लवासा ने निर्वाचन आयोग के निर्णयों में अपनी असहमति को रिकॉर्ड नहीं किए जाने पर असंतुष्टि जताई थी. पार्टी ने बनाया मुद्दा.

Text Size:

नई दिल्ली: सातवें और आखिरी चरण में रविवार को 8 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान होगा जिसमें बिहार की 8, हिमाचल प्रदेश की 4, झारखंड की तीन, केरल की आठ, पंजाब की 13 और पश्चिम बंगाल की नौ सीटें शामिल हैं.  इस चरण में पीएम की लोकसभा सीट वाराणसी सहित यूपी की 13 सीटों पर मतदान होना है.

कल जहां प्रधानमंत्री मोदी ने अमित शाह के साथ पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की, वहीं राहुल ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम को निशाने पर लिया. दोनों दलों के नेताओं ने 23 मई के नतीजों को अपने-अपने पक्ष में होने के दावे किये.


18 मई: चुनावी हलचल की हर अपडेट


सुनील अरोड़ा को लिखे गये पत्र के जरिए कांग्रेस ने साधा मोदी पर निशाना

कांग्रेस ने शनिवार को निर्वाचन आयुक्त अशोक लवासा के मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा को लिखे पत्र को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. इस पत्र में लवासा ने निर्वाचन आयोग के निर्णयों में अपनी असहमति को रिकॉर्ड नहीं किए जाने पर असंतुष्टि जताई थी. इसके साथ ही पार्टी ने कहा कि यह ‘चुनाव आयोग है या चूक आयोग’.
मुख्य निर्वाचन आयुक्त को लिखे पत्र में, निर्वाचन आयुक्त अशोक लवासा ने मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को उनके भाषणों पर क्लीन चिट दिए जाने के मामले में उनके ‘अल्पमत निर्णयों’ को रिकॉर्ड नहीं किए जाने के बाद आदर्श आचार संहिता से संबंधित आयोग की पूर्ण बैठकों से खुद को अलग कर लिया.

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘चुनाव आयोग या चूक आयोग. लोकतंत्र का एक और काला दिवस. जब निर्वाचन आयोग मोदी-शाह की जोड़ी को क्लीन चिट देने में लगा हुआ था, तब सीईसी के सदस्य अशोक लवासा ने कई मौकों पर अपनी असहमति जताई. और चूंकि ईसीआई ने उनकी असहमति को रिकॉर्ड करने तक से इनकार कर दिया इसलिए उन्होंने ईसी से बाहर होने का फैसला किया.’

उन्होंने आगे कहा, ‘संस्थागत गरिमा को कम करना मोदी सरकार का हॉलमार्क है. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश सार्वजनिक बयान देते हैं, आरबीआई के गवर्नर इस्तीफा देते हैं, सीबीआई निदेशक को हटा दिया जाता है, सीवीसी खोखली रिपोर्ट देती है और अब निर्वाचन आयोग में मतभेद हो रहे हैं. क्या ईसी लवासा के असहमति वाले नोट को रिकॉर्ड करके खुद को शर्मिदगी से बचाएगा.’

पूर्व सीएम बोलीं- लोग जिसे चाहे वोट कर सकते हैं

केजरीवाल के बयान पर बोलीं शीला दीक्षित, लोग जिसे चाहे वोट दे सकते हैं. दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने केजरीवाल का बयान जिसमें उन्होंने कहा है कि मुस्लिम आखिरी वक्त कांग्रेस की तरफ शिफ्ट हुए हैं. इस पर उनका कहना है कि लोग जिसे चाहे वोट दे सकते हैं. मालूम नहीं वह क्या कहना चाह रहे हैं. सभी के पास अधिकार है जो भी जिस भी पार्टी को चाहे वोट करे. दिल्ली के लोग उनके शासन मॉडल को न समझ पाए, न ही पसंद किए.

पीएम केदारनाथ मंदिर दर्शन करने पहुंचे

आज पीएम मोदी उत्तराखंड के केदारनाथ मंदिर पूजा-अर्चना करने पहुंचे हैं तो कल वह बदरीनाथ जाएंगे. वहीं अमित शाह सोमनाथ मंदिर, गुजरात दर्शन करने पहुंचेंगे. दूसरी तरफ तेलगू देशम पार्टी के प्रमुख और आंध्र प्रदेश के सीएम एन. चंद्रबाबू नायडू शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की. वह शनिवार को लखनऊ जाएंगे जहां बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड की दो दिवसीय यात्रा के लिए शनिवार को यहां पहुंच गए. वे सप्ताहांत में केदारनाथ और बद्रीनाथ तीर्थस्थलों के दर्शन करेंगे. लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण से पहले शुक्रवार को अपना चुनाव प्रचार अभियान समाप्त कर मोदी शनिवार तड़के जॉलीग्रांट हवाईअड्डे पर पहुंचे. अंतिम चरण के मतदान रविवार को होंगे. वे जॉलीग्रांट हवाईअड्डे से सीधे केदारनाथ जाने वाले थे. मंदिर में दर्शन करने के अतिरिक्त प्रधानमंत्री उस क्षेत्र में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यो. की समीक्षा भी कर सकते हैं.

केदारनाथ में रात्रि विश्राम के बाद, मोदी रविवार को बद्रीनाथ पहुंचेंगे. वे रविवार को ही नई दिल्ली लौट जाएंगे.
पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) अशोक कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री की यात्रा को देखते हुए दोनों तीर्थ स्थलों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

 

share & View comments