scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होम2019 लोकसभा चुनावचुनाव LIVE: सोनिया गांधी कांग्रेस घोषणा पत्र के कवर पेज से नाखुश

चुनाव LIVE: सोनिया गांधी कांग्रेस घोषणा पत्र के कवर पेज से नाखुश

बुधवार को देश की नजर पीएम मोदी, अध्यक्ष अमित शाह, राहुल गांधी, प्रियंका सहित हर छोटे बड़े नेताओं पर रहने वाली है. बिहार, बंगाल और यूपी इसकी अहम धुरी हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के महाकुंभ की पहले दिन में बस आठ दिन का समय बचा है. जैसे-जैसे मतदान का दिन नजदीक आ रहा है चुनावी घमासान दिलचस्प और रोमांचक होता जा रहा है. राजनेता धुआंधार रैलियां कर मतदाताओं को लुभाने में लगे हैं. बुधवार को देश की नजर पीएम मोदी, भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, राहुल गांधी, प्रियंका सहित हर छोटे बड़े नेताओं पर रहने वाली है. बिहार, बंगाल और यूपी  ‘सत्ता का महासंग्राम’ की अहम धुरी हैं. पिछले कई दशकों से आतंक से जूझ रहे जम्मू-कश्मीर में भी नई तरह की राजनीति देखने को मिल रही है. फारुक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला ने जहां कश्मीर के लिए अलग प्रधानमंत्री की मांग कर पूरे चुनाव के रूप रंग को ही बदलने की कोशिश की है, वहीं आज देखना रोचक होगा की शाह अपनी रैली में वहां की जनता को कश्मीर पर अब्दुल्ला को क्या जवाब देते हैं. इस बीच लालू यादव के परिवार में चल रही जंग पर भी रहेगी नज़र:

3 अप्रैल : सत्ता के महासंग्राम की हर अपडेट

सोनिया गांधी कांग्रेस घोषणा पत्र के कवर पेज से नाखुश

संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन(संप्रग) की अध्यक्ष सोनिया गांधी मंगलवार को जारी पार्टी के घोषणा पत्र के कवर पेज से नाखुश हैं. वह कवर पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की बड़ी तस्वीर चाहती थीं. सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी. सोनिया गांधी ने घोषणापत्र को जारी करने के लिए मंच पर जाने से पहले ही अपने विचार से घोषणा पत्र समिति के समन्वयक राजीव गौड़ा को अवगत करा दिया था. सोनिया को गौड़ा से बात करते भी देखा गया था, जो पार्टी के रिसर्च विभाग के प्रमुख भी हैं. वह कवर पेज पर पार्टी के बड़े चिह्न् को भी चाहती थीं.

घोषणा पत्र ‘हम निभाएंगे’ में बड़ी संख्या में मौजूद लोगों की तस्वीर है, और नीचे पार्टी के हाथ चिह्न् के साथ राहुल गांधी की हंसती हुई छोटी सी तस्वीर है. घोषणा पत्र के पेज संख्या 9 में हालांकि राहुल गांधी की ग्रामीण महिलाओं के साथ बैठे हुए एक तस्वीर है. घोषणा पत्र में ‘हम निभांएगे’ बड़े अक्षरों में लिखा हुआ है, जबकि ‘घोषणापत्र-लोकसभा चुनाव 2019 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस’ भी नीचे बहुत छोटे अक्षरों में लिखा हुआ है. सोनिया गांधी इस मौके पर मंगलवार को किसी भी सवालों का जवाब नहीं दिया और लगातार राहुल गांधी से बातचीत करती दिखीं. राहुल गांधी ने पार्टी प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला को मीडिया द्वारा मंच पर मौजूद अन्य वरिष्ठ नेताओं से सवाल पूछने के लिए कहा.

सोनिया ने साथ ही मंच पर मौजूद पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम और गौड़ा की तरह भाषण भी नहीं दिया.सुरजेवाला ने हालांकि सोनिया के नाराज होने की रिपोर्टों को खारिज कर दिया और कहा, ‘यह सही नहीं है.’

चिदंबरम घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष हैं.

मायावती भी प्रधानमंत्री बनने की होड़ में

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने बुधवार को संकेत दिया कि वह भी प्रधानमंत्री पद की दावेदार हैं. उन्होंने कहा कि चुनावी नतीजों के बाद स्थिति स्पष्ट होगी. शीर्ष पद के लिए उनकी दावेदारी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘जहां तक मेरे प्रधानमंत्री बनने का सवाल है तो चुनाव अभी चल रहा है. जब नतीजे आएंगे, तब स्थिति साफ हो जाएगी’.

मायावती आंध्र प्रदेश में विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए अपने गठबंधन साझेदार भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) और मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेताओं और पवन कल्याण के साथ एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रही थीं.

मोदी ने कहा- 2019 में आपके वोट से भारत का निर्माण होगा

पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आपके वोट के कारण हम देश के अंदर 72 सालों के गड्ढे भर पाए हैं. 2019 में आपके वोट से विकास की नई उंचाई को पार करना चाहते हैं. 2014 में आपके वोट के कारण हमने आतंकवाद को मात दी है. आपके ही वोट के कारण अटकी योजनाए दोबारा शुरू हो पाई हैं. 2014 में आपके वोट के कारण भ्रष्टाचारी आपके जेल के दरवाजे तक पहुंचे. 2019 में आपके वोट से यह लोग जेल के अंदर जाएंगे. 2019 में आपके वोट से नए भारत का निर्माण होगा.

मोदी ने कहा कि कुछ समय पहले बंगाल में एक मंच पर लगे मेले में कुछ लोगों को कहते सुना था मोदी हटाओ, मोदी हटाओ. मोदी को जमकर गाली दी गई थी. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि अगर गरीबों को घर और शौचालय देना गुनाह है, तो ये गुनाह मैंने किया है.

कांग्रेस और उसके घोषणा पत्र पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के ढकोसला पत्र की एक्सपायरी डेट पहले से ही तय है और वह तारीख है 23 मई है. कांग्रेस भी गई और उसका ढकोसला पत्र भी. देश की जनता पहले ही इस पर अपना ठप्पा लगा चुकी है. कांग्रेस के ढकोसला पत्र और देश की सुरक्षा के बीच मैं एक मजबूत दीवार बनकर खड़ा हूं. कांग्रेस की साजिशों को ये मोदी कभी कामयाब नहीं होने देगा.

मोदी ने कहा कि इस बंगाल की धरती का मुझ पर बहुत ऋण है. जीवन के एक पड़ाव में मैं जब सारी दुनियादारी छोड़कर वैराग्य की ओर बढ़ रहा था तो इसी बंगाल की धरती ने मुझे आदेश दिया की इस देश की सेवा ही मेरी नियति है.

मोदी ने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को किसान विरोधी बताया

पीएम मोदी ने बुधवार को सिलीगुड़ी में जनसभा को सम्बोधित करते हुए पंश्चिम बंगाल में विकास को मुद्दा बनाया. उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि दीदी ने विकास पर ब्रेक लगा दिया है.

पीएम ने कहा कि काफी अड़चनों के बाद भी आपका ये चौकीदार पश्चिम बंगाल के विकास के लिए लगातार काम कर रहा है. आपका ये चायवाला, यहां के चाय बागानों में काम करने वालों के लिए भी पूरी तरह समर्पित है.

ममता पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, ‘लेकिन दीदी तो दीदी हैं. उन्होंने पीएम किसान सम्मान योजना पर भी पश्चिम बंगाल में ब्रेक लगा दिया. इससे पश्चिम बंगाल के 70 लाख से ज्यादा किसान परिवारों के विकास पर भी ब्रेक लगा गया है. जबकि देश के तमाम राज्यों में पीएम किसान सम्मान योजना के तहत किसानों के बैंक खाते में सीधे पैसे ट्रांसफर किए जा रहे हैं.

भाजपा अध्यक्ष ने उत्तराखंड में विकास को मुद्दा बनाया

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह उत्तराखंड के उत्तरकाशी में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने उत्तराखंड की देवभूमि को प्रणाम कर अपने भाषण की शुरुआत की. उन्होंने उत्तराखंड में विकास को मुद्दा बनाते हुए पुलवामा में आतंकी हमले के बाद किये गये एयर स्ट्राइक को आतंकवाद के खिलाफ मोदी सरकार की कामयाबी का बखान किया.

अमित शाह ने कहा, ‘पुलवामा के बाद आपकी बनाई हुई मोदी सरकार ने आतंकियों के घर में घुसकर एयर स्ट्राइक करके उनके ठिकानों के साथ ही उन आतंकियों के भी परखच्चे उड़ा दिए.’

उन्होंने उत्तराखंड में ऑल वेदर रोड देने की बात करते हुए कहा कि यह रोड उत्तराखंड की भाग्य रेखा बनने वाली है. यहां के टूरिज्म को आगे बढ़ाएगी. यहां के लोगों के लिए रोजगार का बहुत बड़ा जरिया भी बनेगी. ये केवल ईंट पत्थर और सीमेंट की रोड नहीं है, इसके साथ भक्तों की आस्था भी जुड़ी हुई है.

शाह ने कहा कि देशभर के यात्री जब उत्तराखंड आते हैं , तो उनके परिजन चिंतित रहते हैं कि अगर भू-स्खलन या हिमपात हुआ या बाढ़ आई तो उनका क्या होगा? लेकिन 2014 में मोदी जी की सरकार बनते ही यहां ऑल वेदर रोड बनाने का निर्णय लिया गया.

उन्होंने उत्तराखंड से बीजेपी का रिश्ता जोड़ते हुए कहा कि भाजपा का यहां से गहरा रिश्ता है. उत्तराखंड की रचना के लिए अगर किसी एक राजनीतिक दल ने संघर्ष किया, उत्तराखंड के निवासियों के साथ रहा तो वो भारतीय जनता पार्टी रही और कोई नहीं रहा.

सीतारमण ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को सेना का मनोबल गिराने वाला बताया

रक्षा मंत्री और बीजेपी नेता निर्मला सीतारमण ने बुधवार को कांग्रेस के घोषणा पत्र पर सुरक्षा के लेकर किये गये उसके वादे पर हमला बोला है. उन्होंने घोषणा पत्र में आफस्पा (आर्म्ड फोर्सेज स्पेशल पावर) एक्ट में संशोधन करने के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर सवाल खड़ा किया है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीतारमण ने कहा कि अफस्पा में संशोधन की बात करना क्या सही है? ऐसा प्रयास तो सैन्य बलों को कमजोर करेगा. वे हमारे सुरक्षा बलों को क्षमता को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं.

मोदी ने कहा- वह अरुणाचल को पूर्वी एशिया का गेटवे बनाना चाहते हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अरुणाचल के पासीघाट में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘एक ओर, कुछ लोग आपकी संस्कृति का अपमान करते हैं और दूसरी ओर, आपके पास एक चौकिदार है, जो आपकी संस्कृति अपनी संस्कृति के रूप में स्वीकारता है. हम अरुणाचल को ईस्ट एशिया का गेटवे बनाना चाहते हैं

कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, ‘एक तरफ वो दल जिन्होंने कभी देश की आशाओं-आकांक्षाओं को नहीं समझा, जिन्होंने देश पर राज करने की नीयत से सत्ता पर कब्जा जमाए रखा, जबकि आपका ये चौकीदार, आपके सेवक की तरह काम कर रहा है.’

पीएम ने कहा, ‘ये आपकी सांस्कृतिक विरासत, परंपरा, आपके गौरव की रक्षा करने वालों और आपके परिधानों, आपकी परंपराओं का मजाक उड़ाने वालों, आपका अपमान करने वालों के बीच का चुनाव है. ये अरुणाचल-नॉर्थ ईस्ट के विकास के लिए दिन रात एक करने वालों और दशकों तक अरुणाचल-नॉर्थ ईस्ट की उपेक्षा करने वालों का चुनाव है.’

पीएम ने कहा, ‘हम सिर्फ एक वादा करके उसे दशकों तक लटकाये रखने वाले लोग नहीं हैं, बल्कि आपके जीवन को आसान बनाने के लिए पूरी ईमानदारी से काम करने वाले लोग हैं. इस बार का चुनाव वादों और इरादों के बीच का चुनाव है. ये संकल्प और साजिश के बीच का चुनाव है. ये भरोसे और भ्रष्टाचार के बीच का चुनाव है’

मोदी ने कहा, ‘आपके मजबूत विश्वास का ही नतीजा है कि आज अरुणाचल में शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर अनेक संस्थान बन रहे हैं. आपके विश्वास का ही परिणाम है कि आज़ादी के 7 दशक बाद अरुणाचल के सभी गांवों तक बिजली पहुंचा पाए हैं, हर घर को रोशन कर पाए हैं.’

आज दिग्गज नेता यहां करेंगे रैलियां

-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को चार रैलियां करेंगे. आज सुबह अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट से रैली का आगाज करेंगे और शाम महाराष्ट्र के गोंडिया में समापन होगा. इस बीच पश्चिम बंगाल में उनकी दो रैली है.

-भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज उत्तराखंड के रामलीला मैदान और जम्मू-कश्मीर में दो जनसभाओं को सुभाष स्टेडियम, उधमपुर, और सुंदरबनी, रजौरी में लोगों के बीच होंगे.

-कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज पूर्वोत्तर दौरे पर हैं. असम और नागालैंड में उनकी रैलियां है. हम निभाएंगे का नारा लेकर एकबार फिर राहुल मैदान में हैं और कल घोषणापत्र जारी करने के बाद भाजपा और कांग्रेस के बीच वाकयुद्ध और तेज हो गया है.

share & View comments