नई दिल्लीः सात चरणों का चुनाव समाप्ति की ओर बढ़ रहा है. 12 मई को होने वाले चुनाव के लिए आज चुनाव प्रचार चुनाव खत्म हो जाएगा. बता दें कि 12 मई को 07 राज्यों के 59 सीटों पर मतदान होने हैं. इनमें दिल्ली, केरल, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल सहित झारखंड में मतदान होने हैं. आखिरी दो चरणों के लिए राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. हरियाणा के रोहतक सहित हिमाचल प्रदेश के मंडी और पंजाब के होशियारपुर में प्रधानमंत्री मोदी की शुक्रवार को कुल तीन जनसभाएं होंगी. साथ ही बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी हरियाणा में दो रैलियां करेंगे.
वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज पूर्वी उत्तर प्रदेश में हुंकार भरेंगी. वह सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर और भदोही में जनसभा को संबोधित करेंगी.
10 मईः दिनभर के चुनावी हलचल की अपडेट
बैकफुट पर सैम पित्रोदा, कहा मुझे कहना था जो हुआ, वह बुरा हुआ
1984 के दंगों पर बयान देकर कांग्रेस पार्टी के ओवरसीज प्रचारक और राहुल गांधी के सलाहकार बुरी तरह से फंस गए हैं. 1984 में हुआ तो हुआ कहने के बाद भारतीय जनता पार्टी की जबर्दस्त खिंचाई हुई जिसके बाद पित्रोदा ने न केवल माफी मांगी है बल्कि बयान को तोड़ने मरोड़ने का आरोप भी गलाया है. उन्होंने कहा, ‘मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है. मेरी हिंदी अच्छी नहीं है इसलिए इस बयान को संदर्भ से काटकर देखा गया है.’
‘ मुझे कहना था जो हुआ, वह बुरा हुआ. मैं ‘बुरा’ को हिंदी में ट्रांसलेट नहीं कर पाया.’ पित्रोदा ने कहा कि मेरी टिप्पणी को गलत तरीके से पेश किया गया, मैं माफी मांगता हूं.
Sam Pitroda, Congress: What I meant was move on. We have other issues to discuss as to what BJP govt did and what it delivered. I feel sorry that my remark was misrepresented, I apologise. This has been blown out of proportion. https://t.co/PV5Im5hzce
— ANI (@ANI) May 10, 2019
क्या बयान दिया था सैम पित्रोदा का
सैम पित्रोदा ने पीएम मोदी के 1984 वाले बयान पर कहा था, ‘अब क्या है 84 का? आप बताइए आपने पांच साल में क्या किया, आप उसकी बात करिए. 1984 में ‘हुआ तो हुआ’ आपने क्या किया? आपने य़ुवाओं को रोजगार दिलाने का वादा किया था और जनता से वोट मांगा था लेकिन जनता से वोट मांगा था. आपने 200 स्मार्ट सिटी बनाने का लोगों को सपना दिखाया था इसे भी आप पूरा नहीं कर सके. आपने कुछ नहीं किया इसलिए आप यहां-वहां गप लड़ाते हैं.’
पंजाब के सीएम बोले- राजीव गांधी का नाम सिख विरोधी दंगों से जोड़ना गलत
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का नाम सिख-विरोधी दंगों के साथ जोड़े जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को गोधरा कांड के साथ इसकी तुलना की.
अमरिंदर ने यहां पत्रकारों से कहा कि मोदी द्वारा राजीव गांधी का नाम सिख-विरोधी दंगे के साथ जोड़ा जाना गलत है.
उन्होंने पूछा, ‘यदि कोई गोधरा के साथ मोदी का नाम जोड़ना शुरू कर दे तो? यह प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देता कि चुनाव जीतने के लिए वह इतना नीचे गिर जाएं.’
सैम पित्रोदा के विवादास्पद बयान पर साफ तौर पर असहमति जताते हुए सिंह ने कहा कि यदि पित्रोदा ने वाकई ऐसा कहा है, तो यह स्तब्ध करने वाला है. पित्रोदा ने कहा था कि ‘अगर 1984 का दंगा हुआ, तो हुआ, इसमें क्या.’
अमरिंदर ने कहा, ‘1984 का दंगा एक बड़ी त्रासदी थी और पीड़ितों को अभी तक न्याय नहीं मिला है. अगर कोई नेता इस दंगे में सलिप्त है, तो उसे कानून के हिसाब से सजा मिला चाहिए.’
पीएम ने कांग्रेस को लिया आड़े हाथों, कहा- इनके नेता कहते हैं सिख दंगा हुआ तो हुआ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरियाणा में रैली में एक बार फिर से कांग्रेस पार्टी को घेरा. लेकिन उससे पहले उन्होंने राष्ट्र रक्षा के लिए हर पल तैयार रहने वाले, मिट्टी से सोना उगा कर देश का पेट भरने वाले और खेल के मैदान में भारत को गौरव दिलाने वाले हरियाणा और रोहतक के सभी लोगों को नमस्कार कहा. पीएम ने कहा कि आज पूरी दुनिया में सबसे तेजी से आगे बढ़ती अर्थव्यवस्था भारत है. 2014 में भारत आर्थिक ताकत के रूप में दुनिया में 11वें नंबर था, आज छठे नंबर पर है और पांचवे नंबर पर आने लिए कोशिश कर रहा है. देश की सबसे तेज ट्रेन वंदे भारत हो या आपके हाथ में मोबाइल फ़ोन, आज ये सब भारत में ही बन रहा है. अब भारत ने जल, थल, नभ के साथ साथ अंतरिक्ष में भी सर्जिकल स्ट्राइक करने की क्षमता प्राप्त कर ली है. बीते पांच वर्ष में भारत ने जो कुछ हासिल किया वो आपके एक वोट ने किया है. ये आपके वोट की ताकत है, ये सब कुछ हरियाणा के मजबूत इरादों ने किया है. आपने 2014 में दिल्ली में एक मजबूत और ईमानदार सरकार न बनाई होती तो ये संभव न होता.
‘सिख दंगा हुआ तो हुआ’
पीएम ने एक बार पिर कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि आपको कांग्रेस और उसके साथियों से सावधान रहने की जरुरत है. कांग्रेस ने 70 साल तक देश कैसे चलाया है, उनका दिमाग कैसे चलता है, उनकी खोपड़ी में कैसा अहंकार भरा है ये कल केवल 3 शब्दों में उन्होंने खुद ही समेट दिया. कल कांग्रेस के बड़े नेताओं में से एक ने कहा कि 1984 का सिख दंगा ‘हुआ तो हुआ’.
ये नेता गांधी परिवार के सबसे बड़े राजदार है, ये राजीव गांधी के अच्छे दोस्त और राहुल गांधी के गुरु हैं. इनके लिए जीवन का कोई मूल्य नहीं है. सैकड़ों सिखों को पेट्रोल डीजल डालकर जला दिया गया. गले में टायर डालकर आग लगा दी और कांग्रेस कह रही है कि ‘हुआ तो हुआ. हजारों सिखों को घरों से बाहर निकालकर मारा गया, लेकिन आज कांग्रेस कह रही है ‘हुआ तो हुआ.’
हजारों सिखों की घर-दुकानें जला दी गई, लेकिन आज कांग्रेस कह रही है ‘हुआ तो हुआ’. हरियाणा, हिमाचल, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और अन्य प्रदेशों में सिखों को निशाना बनाया गया. इसका नेतृत्व कांग्रेस ने किया. ये पाप कांग्रेस के हर छोटे-बड़े नेता ने किया, लेकिन आज कांग्रेस कह रही है ‘हुआ तो हुआ.’ कांग्रेस में सिर्फ एक परिवार को आगे बढ़ाने के लिए समर्थ लोगों का अपमान किया जाता है, उनकी पहचान को ऊपर नहीं उठने दिया जाता है.
भाखड़ा-नांगल डैम की सोच, सर छोटूराम की थी, लेकिन उनको कभी इसका क्रेडिट ही नहीं दिया गया. दिल्ली में जो कांग्रेस के नामदार हैं, उनके जो रिश्तेदार हैं, उन्होंने यहां के पूर्व मुख्यमंत्री के साथ मिलकर क्या-क्या गुल खिलाए हैं, ये भी पूरा देश जानता है.
किसान की जमीन कौड़ियों के दाम पर हड़प ली और फिर उस पर भ्रष्टाचार की खेती की गई. कांग्रेस की इसी कर्मों का परिणाम है कि 2004 से लेकर 2014 तक पाकिस्तान के आतंकी भारत में हमले रहे और कांग्रेस की कमजोर सरकार रोती रही.
आपके इस चौकीदार ने इस नीति को बदला है. आज हमारे सपूतों को हमने खुली छूट दी है, सीमा में बांधकर नहीं रखा है.
आतिशी गौतम गंभीर के खिलाफ पहुंची दिल्ली महिला आयोग
आतिशी और गौतम गंभीर के बीच आरोप-प्रत्यारोप मामला बढ़ता जा रहा है. पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी मार्लिना ने कहा कि अगर भाजपा और गौतम गंभीर एक सशक्त महिला के साथ ऐसा कर सकते हैं तो वे देश की अन्य महिलाओं कि सुरक्षा को कैसे सुनिश्चित करेंगे हमने दिल्ली महिला आयोग में शिकायत दर्ज की है, हम जल्द ही चुनाव आयोग दिल्ली में शिकायत दर्ज करवाएंगे.
मध्यप्रदेश में कांग्रेस के नेता और मंत्री ओमकार सिंह मरकाम को 20 अप्रैल की रात को कलेक्टर के मौजूदगी में सरकारी अधिकारी से मिलने के लिए चुनाव आयोग ने आचार सहिंता के उल्लंघन के लिए नोटिस जारी किया है उनको 24 घंटे के भीतर जवाब देने के लिए कहा है.
सैम पित्रोदा बयान से पलटे
प्रधानमंत्री ने हरियाणा के रोहतक में 1984 सिख दंगो पर सैम पित्रोदा के द्वारा दिए गए बयान पर पलटवार किया है हुआ सो हुआ ये तीन शब्द कांग्रेस के अहंकार को दर्शाते हैं यह शब्द कांग्रेस के वरिष्ठ नेता द्वारा कहे गए हैं कांग्रेस मानव के जीवन से कोई लेना देना नहीं है.
पीएम ने जन्म से जातिवाद का दंश नहीं झेला-मायावती
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने पीएम मोदी ने अब और कुछ नहीं तो गठबंधन पर जातिवादी होने का जो आरोप लगाया है वह हास्यास्पद व अपरिपक्व है. जातिवाद के अभिशाप से पीड़ित लोग जातिवादी कैसे हो सकते हैं? मायावती ने कहा कि मोदी जन्म से ओबीसी नहीं हैं इसीलिए उन्होंने जातिवाद का दंश नहीं झेला है और ऐसी मिथ्या बातें करते हैं. इसके विपरीत, श्री मोदी अपने को जबर्दस्ती पिछड़ा बनाकर जातिवाद का खुलकर राजनीतिक स्वार्थ के लिए इस्तेमाल करते हैं. वे अगर जन्म से पिछड़े होते तो क्या आरएसएस उन्हें कभी भी पीएम बनने देती? वैसे भी श्री कल्याण सिंह जैसों का आरएसएस ने क्या बुरा हाल किया है यह देश क्या नही देख रहा है.
इसके विपरीत, श्री मोदी अपने को जबर्दस्ती पिछड़ा बनाकर जातिवाद का खुलकर राजनीतिक स्वार्थ के लिए इस्तेमाल करते हैं। वे अगर जन्म से पिछड़े होते तो क्या आरएसएस उन्हें कभी भी पीएम बनने देती? वैसे भी श्री कल्याण सिंह जैसों का आरएसएस ने क्या बुरा हाल किया है यह देश क्या नही देख रहा है।
— Mayawati (@Mayawati) May 10, 2019
गंभीर ने आरोप सही साबित करने की दी चुनौती
पूर्वी दिल्ली से बीजेपी कैंडीडेट गौतम गंभीर ने अपनी प्रतिद्वंदी व आप की कैंडीडेट आतिशी, सीएम केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को मानहानि का नोटिस भेजा है. उन्होंने आतिशी के आपत्तिजनक पर्चे बंटवाने के आरोप में यह कदम उठााया है. इसको लेकर गंभीर ने उन्हें चुनौती दी थी कि अगर आरोप सही साबित होते हैं तो वह नामांकन वापस ले लेंगे.
BJP East Delhi candidate, Gautam Gambhir on AAP candidate Atishi: I condemn what has happened. I am from a family where I have been taught to respect women. I didn't know CM Arvind Kejriwal would stoop so low. I have filed a defamation case. pic.twitter.com/Dgrov90Pql
— ANI (@ANI) May 10, 2019
गौरतलब है कि आतिशी, मनीष सिसोदिया ने बृहस्पतिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया था. जिसमें उन्होंने गंभीर पर आपत्तिजनक पर्चे बंटवाने का आरोप लगाया था. इस आरोप को साबित करने की गौतम गंभीर ने चुनौती दी थी.
छठे चरण के प्रचार का अंतिम दिन आज, राजनीतिक दल ताबड़तोड़ करेंगे प्रचार
लोकसभा चुनाव 2019 में छठे चरण के चुनाव प्रचार का अंतिम दिन आज है. ऐसे में राजनीतिक दल जनता को रिझाने के लिए ताबड़तोड़ प्रचार कर रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीरनगर और भदोही में चुनावी जनसभा और रोड शो करेंगी.
कांग्रेस कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रियंका गांधी सबसे पहले सिद्धार्थनगर में पूर्वाह्न 11.30 बजे कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर चंद्रेश उपाध्याय के समर्थन में जनसभा करेंगी. बस्ती में दोपहर 12.30 बजे कांग्रेस प्रत्याशी राजकिशोर सिंह पक्ष में रोड शो करेंगी. तीसरी जनसभा प्रियंका संतकबीरनगर में दोपहर 2.05 बजे कांग्रेस प्रत्याशी भालचंद यादव के समर्थन में संबोधित करेंगी. प्रियंका की चौथी जनसभा भदोही में कांग्रेस प्रत्याशी रमाकांत यादव के पक्ष में आयोजित होगी.
वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व मुरादाबाद से कांग्रेस के सांसद रहे मोहम्मद अजहरुद्दीन के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री व आईपीएल कमिश्नर राजीव शुक्ला प्रयागराज व फूलपुर में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में सभा करेंगे. कांग्रेस ने इलाहाबाद से भाजपा के नेता रहे योगेश शुक्ला को मैदान में उतारा है. फूलपुर से कांग्रेस ने अपना दल (कृष्णा) के पंकज निरंजन को उम्मीदवार बनाया है.
वहीं, दूसरी ओर प्रयागराज में इलाहाबाद लोकसभा सीट के गठबंधन प्रत्याशियों के समर्थन में कन्नौज से सपा प्रत्याशी डिंपल यादव, जया बच्चन और पूनम सिन्हा रोड शो करेंगी. इनका रोड शो इलाहाबाद व फूलपुर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के लिए होगा.