scorecardresearch
Friday, 26 April, 2024
होम2019 लोकसभा चुनावरोड शो के दौरान अरविंद केजरीवाल को युवक ने जड़ा थप्पड़

रोड शो के दौरान अरविंद केजरीवाल को युवक ने जड़ा थप्पड़

नई दिल्ली लोकसभा सीट के मोती नगर इलाके में शनिवार को केजरीवाल एक रोड शो के दौरान वाहन पर सवार थे, तभी एक युवक ने वाहन पर चढ़कर हमला किया.

Text Size:

नई दिल्लीः पांचवें चरण के चुनाव के महज दो दिन बचे हैं. इस चरण का मतदान 6 मई को होगा. राजनीतिक दलों ने प्रचार के आखिरी दिन पूरी ताकत झोक दी है. प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह रैलियों के साथ जमकर विपक्ष पर हमले बोल रहे है. दूसरी तरफ कांग्रेस सहित सपा-बसपा गठबंधन पीएम मोदी और अमित शाह को घेरने में लगे हैं और उनके हमलों का जवाब दे रहे हैं. यूपी आज बहराइच में अखिलेश यादव की जनसभा होगी.

पीएम मोदी आज बिहार के वाल्मीकिनगर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. वहीं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज सुबह 11 बजे मध्य प्रदेश के रीवा, दोपहर 01 बजे उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में, 2:40 पर अमेठी में रोड शो और शाम 6ः30 बजे रोहिणी, दिल्ली में जनसभा करेंगे.


4 मई की चुनावी हलचल की हर अपडेट यहां पढे़ं


केजरीवाल की सुरक्षा में लगी सेंध

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर मोती नगर इलाके में एक रोड शो के दौरान शनिवार को एक युवक ने हमला कर दिया और वाहन पर सवार केजरीवाल को थप्पड़ जड़ दिया. केजरीवाल की सुरक्षा में सेंध का यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी उन पर मिर्च फेंककर, जूता उछालकर और थप्पड़ के जरिये हमले हो चुके हैं.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

नई दिल्ली लोकसभा सीट के मोती नगर इलाके में शनिवार को केजरीवाल एक रोड शो के दौरान वाहन पर सवार थे और हाथ हिलाकर समर्थकों का अभिवादन कर रहे थे. इसी दौरान लाल रंग की टी-शर्ट पहने एक युवक उनके वाहन पर चढ़ने में सफल हो गया और उसने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया.

वहां उपस्थित आप कार्यकर्ताओं ने युवक को तत्काल वाहन से नीचे खींच लिया और उसे पुलिस को सौंप दिया. युवक कौन है, फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो पाई है.

वित्तमंत्री अरुण जेटली का राहुल गांधी पर तीखा हमला

बीजेपी की ओर से वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है. जेटली ने राहुल गांधी पर कथित तौर पर पूर्व बिजनेस हिस्सेदार को स्कॉर्पीन पनडुब्बी के लिए यूपीए के कार्यकाल में कांट्रैक्ट देने का आरोप जड़ा. एक मीडिया रिपोर्ट को आधार बनाते हुए वित्तमंत्री ने कांग्रेस को घेरा है और राहुल गांधी को जवाब देने की चुनौती दी.

उन्होंने कहा, 28 मई 2002 को भारत में बैकॉप्स प्राइवेट लिमिटेड नाम की एक कंपनी बनी थी. राहुल और प्रियंका इसके डायरेक्टर बने. इसी नाम से फिर 21 अगस्त 2003 में ब्रिटेन में एक कंपनी बनी थी. वहां वह और उलरिक मैकनाइट इसके डायरेक्टर बने. इमसमें 65 फीसदी शेयर राहुल गांधी का और 35 फीसदी मैकनाइट का था.

जेटली ने इस कंपनी पर लायजनिंग आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि यह कुछ बनाती नहीं है लेकिन इसका मकसद था प्रभाव से काम करना. 2009 में राहुल गांधी इससे बाहर निकल गये. 2010 में भारतीय कंपनी भी बंद हो गई. इस बीच में उलरिक अन्य कंपनियों के नाम से अपना काम शुरू कर देते हैं. विशेष रूप से आप्टिकल नाम की कंपनी थी और एक कंपोजिट राइज एंड डिवेलपमेंट नाम की कंपनी से काम करते थे. इसी कंपनी को यूपीए सरकार में कांट्रैक्ट दिया गया था.

प्रियंका ने राहुल के लिए किया रोड शो, मजार पर चढ़ाई चादर

पांचवे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन शनिवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भाई राहुल गांधी के लिए रोड शो किया. प्रियंका ने मजार पर चादर चढ़ाकर राहुल की जीत की दुआ मांगी.

रोड शो जायस इलाके में हुआ. मुस्लिम समुदाय के लोग काफी संख्या में उन्हें देखने के लिए निकले. शो में काफी भीड़ पहुंची. भीड़ ने प्रियंका गांधी जिंदाबाद के नारे के साथ चौकीदार चोर है के नारे लगाये.

राहुल बाबा और उनके महामिलावटी दल देश से कश्मीर को अलग करना चाहते हैं: शाह

उप्र के फतेहपुर की रैली में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि प्रदेश ने कई सालों से जातिवाद की सरकार देखी. समाजवादी पार्टी आती है एक जाति का भला करती है. बसपा आती है दूसरी जाति का भला करती है. बाकी सारी जातियों को देखते भी नहीं हैं. नरेन्द्र मोदी सरकार आई. योगी आदित्यनाथ सरकार आई. इन्होंने सबका भला करने का काम किया. शाह ने कहा कि राहुल बाबा और उनके महामिलावटी दल देश से कश्मीर को अलग करना चाहते हैं. राहुल बाबा, मायावती, अखिलेश जी कान खोलकर सुन लो, जब तक भाजपा के एक भी कार्यकर्ता के तन में जान है, तब तक कश्मीर को देश से कोई अलग नहीं कर सकता.

कांग्रेस सरकार वोटबैंक की राजनीति के कारण दोबारा ​सिमी को बढ़ावा दे रही है: शाह

मप्र के रीवा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि 15 साल पहले जब यहाँ श्रीमान बंटाधार का शासन था तब न गांवों में बिजली थी और न ही सड़क . शिवराज जी की भाजपा सरकार ने यहां बिजली पहुंचाई, सड़कें बनाई और प्रदेश के किसानों व गरीबों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए अनेकों काम किए.

शाह ने कहा कि पिछले दिनों यहां हमारे कार्यकर्ताओं की प्रताड़ित किया गया। उन पर हत्या के मुकदमें लगाए गए. दो कार्यकर्ताओं की हत्या की गई.अगर कमलनाथ जी को लगता है की प्रताड़ना से भाजपा कार्यकर्ता डर जाएंगे तो मैं कहना चाहता हूं कि किसी भी कार्यकर्ता को प्रताड़ित किया गया तो यहां की सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे. शाह ने कहा कि 23 मई को परिणाम आने के बाद कमलनाथ सरकार की किर्सी के चारों पाए हिलने लगेंगे.

शाह ने कहा कि यूपीए की सरकार ने मध्य प्रदेश को 13वें वित्त आयोग में 1 लाख 34 हजार करोड़ रुपये दिए थे.
नरेन्द्र मोदी जी की सरकार ने 5 साल में 5 लाख 35 हजार करोड़ रुपये मध्य प्रदेश को दिए हैं. यूपीए से करीब 4 गुना ज्यादा धनराशि मोदी सरकार ने यहां के लिए दी है.

शाह ने कहा कि कभी मध्य प्रदेश का मालवा क्षेत्र सिमी का अड्डा हुआ करता था. भाजपा सरकार ने सिमी का पूरा नेटवर्क तितर-बितर कर दिया. सिमी से जुड़े लोगों को यहां से भागना पड़ा.कांग्रेस की सरकार वोटबैंक की राजनीति के कारण फिर से सिमी को बढ़ावा दे रही है.

बच्चों से नारे लगवाने पर किरण खेर को आयोग का नोटिस

चुनाव अयोग ने चंडीगढ़ की भाजपा प्रत्याशी किरण खेर को नोटिस जारी किया है. हाल ही में खेर ने अपने ट्वीटर अकाउंट से एक वीडियों शेयर किया था. इसमें बच्चे वोट फॉर किरण और अबकी बार मोदी सरकार के नारे लगाते हुए दिख रह थे. इस वीडियों के शेयर करने के चलते उन्हें नोटिस मिला है. इसका जवाब उन्हें 24 घंटे की भीतर देना है.

प्रधानमंत्री कम से कम एक संवाददाता सम्मेलन तो करें : राहुल

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र से अपील की कि चुनाव खत्म होने से पहले वह कम से कम एक संवाददाता सम्मेलन तो करें. उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इसे अच्छे संदर्भ में नहीं देखा जा रहा. राहुल ने यहां कांग्रेस पार्टी के मुख्यालय में पत्रकारों से कहा कृपया प्रधानमंत्री से एक-दो संवाददाता सम्मेलन करने के लिए भी कहें.

राहुल ने मोदी, भाजपा से पूछा, ‘मसूद अजहर को किसने छोड़ा’

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर को पाकिस्तान लौटने देने और उसके द्वारा वर्षों से आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने जाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा और कहा कि उनकी पार्टी (कांग्रेस) आतंकवाद से सख्ती से निपटेगी. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि उसे वहां (पाकिस्तान में) किसने भेजा? वह वहां कैसे गया? किस सरकार ने उसे भेजा? भाजपा आतंकवादियों के साथ बातचीत करती है और दबाव में झुक जाती है. वे आतंक के आगे झुक गए.यह कांग्रेस ने नहीं किया था.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने यह भी कहा कि उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष ‘चौकीदार चोर है’ टिप्पणी के लिए माफी क्यों मांगी और कहा कि उन्होंने ऐसा सिर्फ इसलिए किया क्योंकि मामला विचाराधीन है.राहुल ने कहा कि मैंने सर्वोच्च न्यायालय से माफी मांगी क्योंकि मामला विचाराधीन है. इस मामले में कोई भी टिप्पणी अनुचित थी. न तो मैंने प्रधानमंत्री से और न ही भाजपा से माफी मांगी है.उन्होंने कहा कि इसके अलावा चोर टिप्पणी अब देश भर में सुनाई दे रही है. टिप्पणी कायम है. आप कहीं भी जाएं और ‘चौकीदार’ कहे तो लोग साथ ही ‘चोर है’ कहेंगे.

भाजपा अमेठी में बांट रही 20-20 हजार रुपये की रिश्वत : प्रियंका

कांग्रेस महासचिव व पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस तो जनता के बीच अपना घोषणापत्र बांट रही है लेकिन भाजपा वाले पत्र नहीं बल्कि 20-20 हजार रुपये की रिश्वत दे रहे हैं. प्रियंका ने एक सभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि यहां गलत प्रचार हो रहा है. पैसा बंट रहा है. कांग्रेस तो जनता के बीच अपना घोषणापत्र बांट रही है लेकिन भाजपा वाले पत्र नहीं बल्कि ग्राम प्रधानों को 20-20 हजार रुपये भेज रहे हैं. प्रियंका ने केंद्रीय मंत्री और अमेठी से भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी पर हमला करते हुए कहा कि क्षेत्रीय सांसद राहुल गांधी को पता बताने वाली स्मृति अमेठी आकर नाटक कर रही हैं.

सपा ने मायावती को दिया धोखा : मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में चुनावी रैली में कहा कि शनिवार को कहा कि समाजवादी पार्टी ने बहन जी (मायावती) को धोखा दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता खुशी-खुशी समाजवादी पार्टी की रैलियों में मंच साझा कर रहे हैं. मायावती खुलेआम कांग्रेस की आलोचना करती हैं, कांग्रेस को कोसती हैं. वहीं समाजवादी पार्टी कांग्रेस पर नरमी दिखाती है. उप्र में भाजपा को हराने के लिए दो धुर विरोधी दल गले मिले. इनकी दोस्ती में तो अब दम नहीं दिख रहा है. यहां पर समाजवादी पार्टी ने बहन जी को ऐसा धोखा दिया है, जो उन्हें समझ में नहीं आ रहा है. उन्होंने कहा कि महामिलावट के इस पंजे के पांच भयानक खतरे हैं. पहला खतरा भ्रष्टाचार, दूसरा खतरा अस्थिरता, तीसरा खतरा जातिवाद, चौथा खतरा वंशवाद, पांचवा खतरा कुशासन। लोगों को इनसे बचना होगा.

पीएम नरेंद्र मोदी ने उप्र में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी में अजीब खेल चल रहा है.
समाजवादी पार्टी ने गठबंधन के बहाने बहन मायावती जी की पीठ में छुरा घोंपा है.पिछले दरवाजे से समाजवादी पार्टी और कांग्रेस एक हो गए हैं.

प्रवासी कांग्रेस के चीफ सैम पित्रोदा ने कहा- विपक्ष एक ही मकसद मोदी सरकार को हटाना

भारतीय प्रवासी कांग्रेस चीफ सैम पैत्रोदा ने विपक्ष में विरोधाभास होने के सवाल पर शनिवार को कहा कि मकसद मोदी सरकार को हटाना है, गठबंधन सही वक्त पर साथ आएगा. आपको आश्वस्त कर दूं कि कोई चिंता की बात नहीं है, वे सब सही वक्त पर साथ आएंगे. सभी स्पष्ट तौर पर एक कॉमन लक्ष्य है. सभी को समावेश और शांति चाहिए.

share & View comments