scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होम2019 लोकसभा चुनावईवीएम पर विपक्ष की चिंता पर बुधवार को चुनाव आयोग की बैठक : कांग्रेस

ईवीएम पर विपक्ष की चिंता पर बुधवार को चुनाव आयोग की बैठक : कांग्रेस

कुशवाहा ने अपने समर्थकों ने कहा कि आज जो ईवीएम मशीन की लूट की घटना हो रही है और मशीनों को इधर-उधर किया जा रहा है उसे रोकने और वोट की रक्षा किए जाने की जरूरत है.

Text Size:

नई दिल्ली:  रविवार को आए एग्ज़िट पोल में जहां मीडिया और सर्वेक्षण दलों ने एनडीए की एकतरफा जीत को देखते हुए विपक्ष ने अपनी रणनीति बदल दी है. एक ओर जहां यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी की बुलाई मंगलवार बैठक स्थगित कर दी गई है वहीं विपक्षी दल चुनाव आयोग से मिलने जा रहा है. इस मुलाकात का मुद्दा ईवीएम के साथ वीवीपैट की पर्ची के मिलान का मुद्दे पर बातचीत करेंगे. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने वीवीपैट और ईवीएम के मिलान को बेवकूफी दिखाया है.

वहीं इस मामले में चुनाव आयोग ने पार्टियों के ईवीएम मामले को सिरे से खारिज कर दिया है. गाजीपुर, चंदौली में उठे हंगामें पर चुनाव आयोग ने कहा है कि इवीएम और वीपीपैट मामले पर कहा कि सारी मशीनें सभी पार्टी कार्यकर्ताओं. उम्मीदवारों के सामने वीडियोग्राफी कर पैक किया गया है.

वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनडीए के सभी नेताओं से मिलेंगे उसके बाद रात्रि भोज का आयोजन भी है.


21 मई: राजनीतिक हलचल की हर अपडेट


ईवीएम पर विपक्ष की चिंता पर बुधवार को चुनाव आयोग की बैठक : कांग्रेस

कांग्रेस ने कहा है कि चुनाव आयोग इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) और वीपीपैट के प्रयोग पर 20 विपक्षी नेताओं द्वारा उठाई गई चिंताओं के समाधान के लिए बुधवार को बैठक करेगा.

इन नेताओं ने मंगलवार को इस बाबत चुनाव आयोग से मुलाकात की.

कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, ‘हम बीते ढेड़ महीने से इस मुद्दे को उठा रहे हैं. उन्होंने प्रतिक्रिया क्यों नहीं दी..आयोग ने हमें करीब एक घंटे तक सुना. उन्होंने हमें आश्वस्त किया कि वे मुख्यत: इन दो मुद्दों को सुलझाने के लिए बुधवार सुबह एक बार फिर मुलाकात करेंगे.’

प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद, तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रफुल्ल पटेल, द्रमुक की कनिमोझी, तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन, समाजवादी पार्टी (सपा) के रामगोपाल यादव, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सतीश चंद्र मिश्र, राजद के मनोज झा, माकपा के सीताराम येचुरी, भाकपा के डी. राजा और आम आदमी पार्टी (आप) के अरविंद केजरीवाल शामिल थे.

प्रतिनिधिमंडल ने आग्रह किया कि पांच अचानक से (रेंडमली) चुने गए मतदाता केंद्रों में वीवीपैट पर्चियों का सत्यापन मतगणना शुरू होने से पहले किया जाना चाहिए ना कि अंतिम चरण की समाप्ति के बाद किया जाना चाहिए.

प्रतिनिधिमंडल ने इसके अलावा यह भी मांग की है कि वीवीपैट सत्यापन में कहीं भी विसंगति पाई जाती है तो उस विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर वीवीपैट पर्चियों का 100 प्रतिशत सत्यापन होना चाहिए.

कुशवाहा बोले- वोट की रक्षा के लिए जरूरत पड़े और हथियार भी उठाइए

लोकसभा चुनाव के परिणाम आने में महज दो दिन का समय बचा है. इससे पहले रालोसपा प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने पटना में कहा है, ‘वोट की रक्षा के लिये जरूरत पड़े तो हथियार भी उठाना हो तो उठाइये.’ कुशवाहा ने अपने समर्थकों ने कहा कि आज जो ईवीएम मशीन की लूट की घटना हो रही है और मशीनों को इधर-उधर किया जा रहा है उसे रोकने और वोट की रक्षा किए जाने की जरूरत है. और इसकी जरूरत के लिए अगर हथियरा उठाना पड़े तो उठाइए.

लोकसभा नतीजों से पहले भाजपा उम्मीदवार ने दिया मिठाई का आर्डर

2019 के लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले मुंबई के बोरीवली में मिठाई के दूकानदार का कहना है कि मुंबई नार्थ से भाजपा से उम्मीदवार गोपाल शेट्टी से हमको 1500 – 2000 किलो मिठाई के आर्डर मिले है. दुकान के कर्मचारी उत्साहित है इसलिए उन्होंने मोदी मास्क पहन रखा है.

नीतीश कुमार ने कहा ईवीएम पर सवाल फर्जी

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा ईवीएम पर सवाल फर्जी हैं. ईवीएम के आने के बाद चुनाव पारदर्शी हो गए हैं. यह एक ऐसी तकनीक है. जिस पर कई बार सवाल उठाए गए हैं और चुनाव आयोग द्वारा इस पर जवाब दिया गया है. चुनाव हारने वाले पार्टियों का कहना है कि चुनाव में विसंगतियां थीं. यह नया नहीं है.

नीतीश कुमार ने राम मंदिर और अयोध्य मंदिर मामले पर कहा कि इसे साथ बैठकर और अदालत के दखल से सुलझाने की कोशिश की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि धारा 370 को हमलोंगों ने हमेशा मेंटेन करके रखा है. यूनिफॉर्म सिविल कोट थोपा नहीं जाना चाहिए. वहीं उन्होंने कहा कि इस मामले में भाजपा का अपना एक स्टैंड रहा है और वह नया नहीं है. पार्टी का अपनी विचारधारा हो सकती है लेकिन अगल बात गठबंधन की हो तो मामला अलग होता है और सभी बातों पर विचार विमर्थ किया जाता है और मुझे लगता है कि इस मामले में कोई गतिरोध है.

अखिलेश कुमार यादव मिले संजय सिंह से

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद कहा परिणाम दो दिन बाद आएंगे. हम उसके बाद होने वाली रणनीति पर चर्चा करने के लिए मिले हैं. नरेंद्र मोदी-अमित शाह और सांप्रदायिक ताकतों की जोड़ी को रोकना हमारी पहली प्राथमिकता है. यह शिष्टाचार भेंट थी.

चुनाव आयोग बोला- उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं के सामने सील किए गए

उत्तर प्रदेश और गाजीपुर में ईवीएम मशीन और वीवीपैट मर मचे घमासान को चुनाव आयोग ने सिरे से खारिज कर दिया है. आयोग ने कहा कि सभी जगह पर ईवीएम और वीवीपैट उम्मीदवारों के सामने सील की गईं जिसकी वीडियोग्राफी भी की गई. सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. सीआरपीएफ की सुरक्षा 24 घंटे की जा रही है. यही नहीं उम्मीदवारों को स्ट्रांग रूम के बाहर उनका एक कार्यकर्ता 24X7 बाहर मौजूद है. चंदौली में कुछ लोगों ने ईवीएम सुरक्षा को लेकर झूठे आरोप लगाए थे.

उप्र : पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय बसपा से निलंबित

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने मंगलवार को पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय को पार्टी से निलंबित कर दिया है. उन्हें लोकसभा चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण पार्टी से बाहर किया गया है.

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम ने यह कार्रवाई की है. रामवीर उपाध्याय पर लोकसभा चुनाव में आगरा, फतेहपुर सीकरी, अलीगढ़ समेत कई सीटों पर पार्टी का विरोध करने का आरोप बताया गया है. बसपा ने साथ ही उन्हें विधानसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक पद से भी हटा दिया है.

उनके खिलाफ जारी पत्र में हिदायत देते हुए कहा गया है कि वह अब पार्टी के किसी कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे और न ही उन्हें इसके लिए आमंत्रित किया जाएगा.

बसपा ने पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय की पत्नी सीमा उपाध्याय को फतेहपुर सिकरी से प्रत्याशी बनाया था, लेकिन उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था.

रामवीर उपाध्याय के भाई मुकुल उपाध्याय पिछले साल बीजेपी में शामिल हुए थे. इस दौरान मुकुल ने आरोप लगाया था कि अलीगढ़ से बसपा का टिकट देने के लिए मायावती ने उनसे पांच करोड़ रुपये मांगे थे.

पश्चिम बंगाल में 22 मई को दुबारा मतदान

पश्चिम बंगाल में 19 मई को हुए पोलिंग स्टेशन नंबर 200 पर दुबारा 22 मई को मतदान कराया जाएगा. 22 को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान कराया जाएगा.

राजग नेताओं के साथ आज रात्रिभोज पर मिलेंगे मोदी, शाह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह मंगलवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के नेताओं के साथ रात्रिभोज पर मुलाकात करेंगे.

हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव की मतगणना से दो दिन पहले आयोजित बैठक में मतगणना के बाद की रणनीति बनाई जा सकती है.

रात्रिभोज से पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता पार्टी मुख्यालय पर भी मुलाकात कर सकते हैं.पार्टी के सूत्रों के अनुसार, बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल-यूनाइटेड (जद-यू) अध्यक्ष नीतीश कुमार और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) अध्यक्ष राम विलास पासवान बैठक में शामिल होंगे.

शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल इस बैठक में अनुपस्थित रह सकते हैं और इस स्थिति में वे अपने प्रतिनिधि भेज सकते हैं.

(आईएएनएस इनपुट्स के साथ)

share & View comments