scorecardresearch
Friday, 27 December, 2024
होम2019 लोकसभा चुनावबीजेपी के 'संकल्पपत्र' पर कांग्रेस का हमला: कहा- 'मोदी जी का मूलमंत्र- झांसे में फांसो'

बीजेपी के ‘संकल्पपत्र’ पर कांग्रेस का हमला: कहा- ‘मोदी जी का मूलमंत्र- झांसे में फांसो’

सुरजेवाला ने भाजपा के 2014 के संकल्प पत्र का हवाला देते हुए कहा कि पिछले पांच सालों में जो वादा किया था वह तो पूरा नहीं किया. नौकरी, रोजगार, नोटबंदी. जीएसटी और कालाधन पर कोई चर्चा नहीं की.

Text Size:

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संकल्प पत्र जारी किए जाने के ठीक बाद विपक्षी पार्टी कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने झांसा पत्र करार दिया है. सुरजेवाला ने भाजपा के 2014 के संकल्प पत्र का हवाला देते हुए कहा कि पिछले पांच सालों में जो वादा किया था वो तो पूरा नहीं किया. इनमें उन्होंने रोजगार, नोटबंदी और अच्छे दिन के वादे किए थे.

कांग्रेस ने ये भी कहा कि भाजपा ने जीएसटी और कालाधन पर कोई चर्चा नहीं की. सुरजेवाला ने इस दौरान मीडिया पर भी निशाना साधा. उन्होंने मीडिया से पूछा कि आपने राहुल गांधी से तो डेढ़ दर्जन सवाल किए लेकिन मोदी जी से उनके संकल्प पत्र को लेकर किसी ने कोई सवाल नहीं किया और न ही उनकी सवाल लेने की हिम्मत ही हुई.

सुरजेवाला ने कहा, ‘भाजपा घोषणा पत्र में किया गया कोई भी वादा नहीं निभाती है. लेकिन, अब जनता इन्हें पहचान चुकी है. असल में इनको पांच साल का हिसाब देना चाहिए था. रोजगार, किसान, व्यापारी वर्ग इत्यादि से किए गए वादों का क्या हुआ?’

पार्टी प्रवक्ता ने कहा, ‘कांग्रेस के घोषणा पत्र में जनता प्रमुख है जबकि, भाजपा के घोषणा पत्र में सिर्फ ‘मैं, मेरा और मेरा अहंकार’ है. यह सिर्फ ‘झूठ का गुब्बारा’ है. इन्हें घोषणा पत्र के बजाय, माफीनामा जारी करना चाहिए था. आज 125 करोड़ देशवासी मोदी जी के 125 झूठे वादों का जवाब मांग रहे हैं. मोदी जी का मूलमंत्र है- झांसे में फांसो. मोदी सरकार का सफरनामा ‘जुमलों से झांसों तक’ का है.’

कांग्रेस ने कहा कि जब साल 2014 के घोषणा पत्र पर 125 सवाल खड़े हों, तो आज के ‘झांसा पत्र’ पर भरोसा कैसे करें. इस पर सिर्फ इतना ही कहना है है कि उन्होंने फिर एक बार झांसा पत्र तैयार किया है. इसे देश की जनता खारिज़ कर देगी और मोदी को झोला उठाकर चल देने को तैयार रहना चाहिए.

सुरजेवाला ने बीजेपी से कहा, ‘आपने पांच साल में जो किया चलिए, हम आपको वो याद दिलाते हैं. जिसे आप भूल गए वो देश की जनता को याद है. आपने 15 लाख, 2 करोड़ रोजगार, किसानों की दोगुनी आय, महिला सुरक्षा के वादे किए थे. इन मुद्दों पर आप बुरी तरह विफल हुए हो और जनता आपको माफ़ नहीं करेगी. इसलिए-अब जनता की बारी है, सरकार तुम्हारी जानी है.’

कांग्रेस का आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने देश के ‘विश्वास में विष’ घोल दिया है. देश को आज मोदी सरकार पर भरोसा करना भारी पड़ रहा है. सुरजेवाला ने कहा कि ख़ुद भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी जी ने मोदी सरकार के कामकाज पर कहा कि, ‘कॉपी में कुछ लिखा हो तो नम्बर दूं.’

सुरजेवाला ने आगे कहा कि पीएम मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह सहित भाजपा के किसी भी नेता ने बढ़ती बेरोजगारी पर कुछ नहीं कहा है. उन्होंने नौकरी देने की बात की, लेकिन नौकरी पर बात नहीं की. पिछले 45 वर्षों में बेरोजगारी सबसे उच्चतम स्तर पर है.

उन्होंने आगे कहा कि 15-21 साल के लोगों में बेरोजगारी चरम पर है. लेकिन इसपर कोई बात नहीं कर रहे हैं. किसान को मुनाफा देने का, आज भी वादा किया. लेकिन आय दोगुनी करने में अभी भी 22 साल लगेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा के घोषणा पत्र में कई विरोधाभास हैं. एक तरफ वो कहते हैं कि हम टैक्स कम करेंगे, दूसरी तरफ वो कहते हैं कि हम टैक्स कलेक्शन को बढ़ाएंगे.

कांग्रेस ने कहा कि सच्चाई यह है कि जीएसटी के कलेक्शन में कमी देखने को मिली है. प्रधानमंत्री मोदी गंगा सफाई प्राधिकरण के अध्यक्ष हैं. पार्टी ने सवाल उठाया कि क्या उन्होंने इसके तहत एक भी मीटिंग की? भाजपा ने 1 डॉलर 40 रुपए का करने का वादा किया था, लेकिन आज पांच साल बाद भारत की मुद्रा एशिया में सबसे कमजोर है.

सुरजेवाला ने कहा कि एक तरफ भाजपा कहती है कि राजमार्गों की लम्बाई दुगुनी कर देंगे, वहीं दूसरी तरफ कहती है कि अगले पांच साल में 60,000 किमी राजमार्ग बनाएंगे. अभी राजमार्ग की लंबाई 100,000 किमी है, दोगुनी करने का मतलब हुआ 200,000 किमी.

share & View comments