scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होम2019 लोकसभा चुनावगोडसे पर साध्वी प्रज्ञा के बयान से नाराज पार्टी, 10 दिनों के अंदर मांगा जवाब

गोडसे पर साध्वी प्रज्ञा के बयान से नाराज पार्टी, 10 दिनों के अंदर मांगा जवाब

महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथुराम गोडसे को लेकर साध्वी प्रज्ञा, केंद्रीय मंत्री अनंत हेगड़े और नलीन कटील के बयानों से भारतीय जनता पार्टी ने किनारा किया है

Text Size:

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता के बयान पार्टी के लिए बड़ी मुसीबत बनते जा रहे हैं. वह ऐसे बयान दे रहे हैं जिससे पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ीं हो रहीं हैं. सातवें और आखिरी चरण में होने वाले मतदान से पहले भोपाल से भाजपा की प्रत्याशी प्रज्ञा ठाकुर ने नाथुराम गोडसे को देशभक्त बता कर पार्टी को शर्मनाक स्थिति में ला दिया है. प्रज्ञा के बाद अनंत कुमार हेगड़े और नलिन कतिल के बयान ने पार्टी की मुसीबत और बड़ा दी जिससे पार्टी की छवि को गहरा धक्का लगा है.

पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने अपने तीनों राजनेताओं के दिए बयानों पर कड़ी आपत्ती जताई है. महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथुराम गोडसे को लेकर साध्वी प्रज्ञा, केंद्रीय मंत्री अनंत हेगड़े और नलीन कटील के बयानों से भारतीय जनता पार्टी ने किनारा किया है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि तीनों नेताओं पर भाजपा की अनुशासन समिति कार्रवाई करेगी. यही नहीं शाह ने कहा है कि पार्टी ने इन नेताओं से दस दिनों के भीतर रिपोर्ट देने के लिए कहा है.

शाह ने एक के बाद एक तीन ट्वीट कर इस मामले में पार्टी की तरफ से सफाई देते हुए लिखा है, विगत 2 दिनों में श्री अनंतकुमार हेगड़े, साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर और श्री नलीन कटील के जो बयान आये हैं वो उनके निजी बयान हैं, उन बयानों से भारतीय जनता पार्टी का कोई संबंध नहीं है.


यह भी पढ़ें: चुनाव आयोग ने बयान की रिपोर्ट तलब की, साध्वी प्रज्ञा ने मांग ली माफी


वहीं उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा है, ‘इन लोगों ने अपने बयान वापिस लिए हैं और माफ़ी भी मांगी है, फिर भी सार्वजनिक जीवन तथा भारतीय जनता पार्टी की गरिमा और विचारधारा के विपरीत इन बयानों को पार्टी ने गंभीरता से लेकर तीनों बयानों को अनुशासन समिति को भेजने का निर्णय किया है.’

‘अनुशासन समिति तीनों नेताओं से जवाब मांगकर उसकी एक रिपोर्ट 10 दिन के अंदर पार्टी को दे, इस तरह की सूचना दी गयी है’

गोडसे मामले में पूछे जाने पर पार्टी के बड़े नेता ने कहा कि अब जब आखिरी चरण का मतदान होने वाला है ऐसे में हमें अपनी पार्टी में किसी मणिशंकर अय्यर और सैम पित्रोदा नहीं चाहिए. अगर वो कुछ अच्छा नहीं कर सकते तो वह विचारों की बहस से भी दूर रहें और किसी भी संवेदनशील मामले में बोलने से पहले कई-कई बार सोंचे.

क्या कहा था प्रज्ञा ठाकुर ने

अभिनेता से नेता बने कमल हासन ने पिछले दिनों नाथूराम गोडसे कोआजाद भारत का पहला हिंदू आतंकी बताया था जिसके जवाब में प्रज्ञा ठाकुर ने गोडसे को देशभक्त कहा था. गोडसे को देशभक्त कहे जाने के बाद प्रज्ञा ठाकुर ने इस बयान पर कल ही माफी मांग ली थी. लेकिन पार्टी के दूसरे नेता कर्नाटक के अनंत कुमार हेगड़े और नलिन कटील ने इस मामले में प्रज्ञा का साथ दिया है जिसके बाद पार्टी में बवाल बढ़ गया.

अनंत कुमार हेगड़े और नलिन कटील ने क्या किया था ट्वीट

केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने नाथूराम गोडसे के प्रति नजरिया बदलने की जरूरत है और माफी मांगने की जरूरत नहीं हैं.  हेगड़े ने अपने ट्वीट में लिखा था कि उन्हें खुशी हे कि 70 साल बाद बदले हुए वैचारिक माहौल में गोडसे पर बहस हो रही है और दोषी को सुने जाते के लिए गुंजाइश दी जा रही है. नाथूराम गोडसे को आखिरकार इस बहस से खुशी हुई होगी. वहीं उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा था- गोडसे के प्रति नजरिया बदलने की जरूरत है और माफी मांगने की जरूरत नहीं है.

हालांकि बाद में इस ट्वीट के बाद एक और ट्वीट आया जिसमें उन्होंने लिखा कि उनका अकाउंट हैक हो गया था, नाथूराम गोडसे का ट्वीट उन्होंने नहीं किया है.

इसके बाद कर्नाटक बीजेपी के सांसद नलिन कुमार कटील ने गोडसे पर विवादित बयान दिया है और इस मामले में उन्होंने पूर्व पीएम राजीव गांधी का नाम भी लिया. नलिन ने गोडसे की तुलना राजीव गांधी से कर दी. नलिन ने गुरुवार को कहा, ‘गोडसे ने एक को मारा, कसाब ने 72 को मारा, राजीव गांधी ने 17 हजार को मारा. अब आप खुद तय कर लो कि कौन ज्यादा क्रूर है.’

नलिन कटील बीजेपी से दो बार सांसद रहे हैं और दक्षिण कन्नड़ ने चुनावी ताल ठोंक रहे हैं. इससे पहले पीएम मोदी भी राजीव गांधी पर लगातार हमले करते रहे हैं. उन्होंने कहा था, ‘पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने परिवार सहित युद्धपोत आईएनएस विराट का इस्तेमाल 30 साल पहले छुट्टी मनाने के लिए किया था.’ इससे पहले पीएम मोदी ने राजीव गांधी को भ्रष्टाचारी नंबर वन भी कहा था.

share & View comments