scorecardresearch
गुरूवार, 3 जुलाई, 2025
होम2019 लोकसभा चुनावअन्नाद्रमुक ने 39 में से 10 सीटों पर उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया

अन्नाद्रमुक ने 39 में से 10 सीटों पर उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया

तमिलनाडु में लोकसभा चुनाव 18 अप्रैल को होने हैं. सीएम के. पलनीस्वामी व उप मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम भी साक्षात्कार लेने वालों में शामिल हैं.

Text Size:

चेन्नईः तमिलनाडु की सत्तारूढ़ अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (अन्नाद्रमुक) ने सोमवार को लोकसभा के 39 निर्वाचन क्षेत्रों में से 10 पर चुनाव लड़ने वाले संभावित उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया.

तमिलनाडु में लोकसभा चुनाव 18 अप्रैल को होने हैं. पार्टी ने एक बयान में कहा कि मुख्यमंत्री के. पलनीस्वामी व उप मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम भी उम्मीदवारों का साक्षात्कार लेने वालों में शामिल हैं.


यह भी पढ़ेंः अन्नाद्रमुक-पीएमके में चुनावी समझौता, पीएमके 7 लोकसभा सीटों पर लड़ेगी चुनाव


उम्मीदवारों ने सालेम, कल्लाकुरिची, नमक्कल, करुर, इरोड, तिरुप्पुर, नीलगिरी, कोयंबटूर, पोलाची व विल्लुपुरम से चुनाव लड़ने के लिए आवेदन किए हैं.

अन्नाद्रमुक ने अब तक पीएमके (7 लोकसभा सीटों), भाजपा (5), डीएमडीके (4) व पुथिया तमिझगम व पुथिया निधि काची (प्रत्येक को एक सीट) के साथ चुनावी गठबंधन किया है.

गौरतलब है कि तेज तर्रार पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के निधन के बाद अन्नाद्रमुक के सामने चुनौतियां लगातार बनी हुई हैं. पार्टी में कई बार कलह हुई. विधायकों की गुटबाजी भी सामने आई. लिहाजा पार्टी उम्मीदवारों को लेकर सचेत है.


यह भी पढ़ेंः अन्नाद्रमुक के 18 विधायकों को अयोग्य ठहराया जाना वैध: मद्रास हाईकोर्ट


इससे पहले तमिलनाडु में सत्तारूढ़ ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (अन्नाद्रमुक) व पट्टल मक्कल काची (पीएमके) ने 2019 लोकसभा चुनाव के लिए चुनावी गठबंधन पर मुहर लगाई थी. पीएमके सात संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में व राज्यसभा की एक सीट पर चुनाव लड़ने पर सहमति बनी थी.

(न्यूज एजेंसी आईएएनएस के इनपुट्स के साथ)

share & View comments