scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होम2019 लोकसभा चुनावअमित शाह और नरेंद्र मोदी ने किया दावा, 300 सीटों के दम पर अकेले बनाएंगे सरकार

अमित शाह और नरेंद्र मोदी ने किया दावा, 300 सीटों के दम पर अकेले बनाएंगे सरकार

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दावा किया है कि उनकी पार्टी को 300 से ज़्यादा सीटे मिलेंगी और वो अपने दम पर सरकार बनायेंगे.

Text Size:

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दावा किया है कि उनकी पार्टी को 300 से ज़्यादा सीटे मिलेंगी और वो अपने दम पर सरकार बनायेंगे. भाजपा का कई दलों के साथ प्रीपोल अलायंस है और सरकार बनने पर अगर अन्य दल भी साथ जुड़ना चाहेंगे तो उनका स्वागत होगा. करीब एक घंटे तक चली प्रेस कांफ्रेंस में पीएम मोदी और शाह दोनों ने चुनाव से जुड़े मुद्दो पर बात की. पार्टी अध्यक्ष का कहना था कि परिश्रम भरा व्यापक प्रचार अभियान था और मोदी का मानना था कि पूर्ण बहुमत वाली सरकार दुबारा चुनाव जीत कर आएगी, यह बहुत सालों बाद होने जा रहा है.

दीदी ममता से लेकर प्रज्ञा तक पर दिया जवाब

इस बीच अमित शाह से जब प्रज्ञा की उम्मीदवारी की बात पूछी गई तो उन्होंने कहा कि उसकी उम्मीदवारी पर हम कायम हैं और वह भगवा आतंकवाद के खिलाफ वह हमारी सत्याग्रही हैं..लेकिन गोडसे पर दिए गए उनका बयान उनका निजी वक्तव्य है और पार्टी से उसका कोई लेना-देना नहीं है. पार्टी उनपर अनुशासात्मक कार्रवाई करेगी और उनसे 10 दिनों के भीतर जवाब देने के लिए कहा गया है.

इस बीच अमित शाह ने पत्रकारों का सवाल जवाब भी दिया- शाह से जब पूछा गया कि विपक्ष का कहना है कि बीजेपी ने चुनाव का स्तर गिरा दिया तो उन्होंने कहा विपक्ष का काम है मुद्दा उठाना और भ्रष्टाचार पर जवाब देना और मुद्दा बनाना अगर स्तर गिराना है तो हां हमने यह किया है. उन्होने फिर दोहराया कि हम 300 सीट जीतकर आ रहे हैं. 2014 से ही हमने इस चुनाव की तैयारी करनी शुरू कर दी थी. पिछले चुनाव में हमारे 2.5 करोड़ कार्यकर्ता थे इस चुनाव में हमारे पास 11 करोड़ कार्यकर्ता हैं. हम घर-घर जाकर लोगों से मिले हैं. पिछले चुनाव में हमें 17 करोड़ मत मिले थे. यह पूछे जाने पर कि क्या बीजेपी पिछले दिनों नेताओं के द्वारा दिए गए बयानों के बाद वह बैकफुट पर आई है तो वो बोले बैकफुट पर नहीं आए है. ममता बनर्जी के आरोप पर उन्होंने कहा कि हमारे 80 कार्यकर्ता मारे गए हैं विगत डेढ साल में. हम पूरे देश में चुनाव लड़ रहे हैं कहीं भी दंगा नहीं हुआ और इसका जवाब दीदी को देना चाहिए हमें नहीं.

साध्वी प्रज्ञा का पार्टी सम्मान करेगी या उन्हें बाहर का रास्ता दिखाएगी..इसके जवाब में शाह ने कहा कि पार्टी की अनुशासानात्मक ईकाई ने अपनी कार्रवाई की है और जवाब भी मांगा है. जैसा जवाब आएगा पार्टी वैसा ही डिसीजन लेगी. वहीं उन्होंने पार्टी के अन्य नेताओं के ऊपर की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी दी. वहीं उन्होंने महात्मा गांधी के बारे में कहा कि जितना हमने पांच साल में काम किया वह कांग्रेस ने पिछले 55 साल में काम नहीं किया.

पीएम मोदी ने कहा-17 मई को एक दुर्घटना हुई थी

पीएम मोदी ने पहले सभी को नमस्कार किया और अपने पुराने दिन को याद करते हुए कहा कि पहले मेरा यही काम किया करता था. मोदी ने कहा कि देश विविधताओं से भरा है और ऐसे में हमें विश्व पटल पर जाना होगा. 2014 में दो चुनाव ऐसे हुए जिसमें दो आईपीएल मैच तक बाहर ले जाने पड़े थे लेकिन इसबार न केवल चुनाव चल रहा है रमजान भी चल रहा है, बच्चों की परीक्षा भी चल रही है. और सब कुछ बहुत आराम से चल रहा है.

उन्होने कहा कि चुनाव शानदार रहा है. पूर्ण बहुमत वाली सरकार दुबारा चुनाव जीत कर आए यह बहुत सालों बाद होने जा रहा है. यानी पीएम मोदी मान चुके हैं कि वह चुनाव जीत चुके हैं. पीएम मोदी ने इस दौरान पत्रकारों से उनका हाल चाल और परेशानियों पर भी बात की.

मैं मन लगाकर निकला था और मैंने देशवासियों से कहा कि मैं आपको धन्यवाद करने आया हूं आप हमारे साथ पांच साल तक साथ रहे और यह चुनाव अभियान मेरे लिए धन्यवाद करने का वक्त था. मैं आपलोगों को धन्यवाद कहने आया हूं. 16 मई को पिछली बार रिजल्ट आया था और 17 मई को एक दुर्घटना हुई थी, 17 मई को सट्टाखोरों को मोदी की हाजिरी का बड़ा नुकसान हुआ था. सट्टा लगाने वाले तब सब डूब गये थे, यानी ईमानदारी की शुरुआत 17 मई को हो गई थी. सट्टाखोरी के विभाग जो कांग्रेस पार्टी चला रही थी उसको पार्टी ने धाराशाई कर दिया है. नई सरकार बनना जनता ने तय कर लिया है. हमने संकल्प पत्र में देश को आगे ले जाने के लिए कई बातें कही हैं.

जितना जल्दी होगा, उतना जल्दी नई सरकार अपना कार्यभार लेगी. एक के बाद एक करके निर्णय हम लेंगे. हमने देश को आगे ले जाने के लिए अपने संकल्प पत्र में कई बातें कही है. पीएम मोदी ने कहा कि हमारा ध्येय लास्ट माई डिलीवरी यानी आखिरी व्यक्ति तक अपनी बात को पहुंचाने की बात कही. पॉलिटिकल पार्टी कैसे काम करती है यह देश को पता चलना चाहिए.

पीएम ने मीडिया से बातचीत के दौरान एक और बात बताई कि इस पूरे चुनावी दौरे में मेरा एक भी कार्यक्रम कैंसिल नहीं हुआ और वेदर ने भी मेरा पूरा साथ दिया. हां छिटपुट घटनाएं हुईं जैसे हेलीकॉप्टर का खराब होना आदि तो हम सभी एक ही हेलीकॉप्टर में लद जाते थे.

अमित शाह ने कहा पिछले पांच साल में हम देश के आखिरी आदमी तक पहुंचे

अमित शाह ने कहा ये चुनाव आजादी के बाद के चुनाव में भाजपा की दृष्टि से सबसे ज्यादा मेहनत करने वाला, सबसे विस्तृत चुनाव अभियान रहा है. इस चुनाव में हमारा अनुभव के अनुसार जनता हमसे आगे आगे रही है. मोदी सरकार फिर से बनाने के लिए जनता का उत्साह भाजपा से आगे रहा है. भाजपा जनसंघ के समय से और भाजपा के बनने के बाद से संगठनात्मक तरीके से काम करने वाली पार्टी रही है. संगठन हमारे सभी कामों का प्रमुख अंग रहा है. देश के सम्मान को बढ़ाने का काम हमारी सरकार ने किया है.

पूरी दुनिया में भारत को एक शक्ति के रूप में स्थापित करने का काम मोदी सरकार ने किया है: देश के गरीब, किसान, महिला, गांव, शहर समाज के हर वर्ग को हमारी सरकार की 133 योजनाएं ने छुआ है. 133 योजनाओं के आधार पर देश में नई चेतना की जागृति हुई है.

देश के गरीब, किसान, महिला, गांव, शहर समाज के हर वर्ग को हमारी सरकार की 133 योजनाओं ने छुआ है. 133 योजनाओं के आधार पर देश में नई चेतना की जागृति हुई है.ये पहला ऐसा चुनाव है जहां विपक्ष की ओर से महंगाई और भ्रष्टाचार चुनाव के मुद्दे नहीं थे.

बहुत समय बाद देश की जनता ने ऐसा चुनाव देखा है जिसमें ये मुद्दे गायब थे. हमने 50 करोड़ गरीबों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाया है. उन्हें आधारभूत सुविधाएं देकर एहसास दिया है कि देश के विकास में उनकी भी हिस्सेदारी है. हमने बूथ और शक्ति केंद्रों की रचना के साथ जितने चुनाव आए लगभग सभी में हमने सफलता प्राप्त की. 2014 में हमारे पास 6 सरकारें थीं आज हमारे पास 16 सरकारें हैं.मैं बहुत गर्व के साथ कह रहा हूं कि देश कि आजादी के बाद सबसे ज्यादा परिश्रमी और विस्तृत चुनाव अभियान हमारे नेता नरेन्द्र मोदी जी ने किया है:मैं बहुत गर्व के साथ कह रहा हूं कि देश की आजादी के बाद सबसे ज्यादा परिश्रमी और विस्तृत चुनाव अभियान हमारे नेता नरेन्द्र मोदी जी ने किया है.

share & View comments