होम खेल सैयद मोदी प्रतियोगिता के पुरुष एकल के फाइनलिस्ट में बांटी जाएगी पुरस्कार...

सैयद मोदी प्रतियोगिता के पुरुष एकल के फाइनलिस्ट में बांटी जाएगी पुरस्कार राशि

नयी दिल्ली, 25 जनवरी (भाषा) सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन के पुरुष एकल के फाइनल को एक खिलाड़ी के कोविड-19 पॉजिटिव पाये जाने के बाद ‘कोई मुकाबला नहीं’ घोषित कर दिया गया है और अब पुरस्कार राशि दोनों खिलाड़ियों के बीच बांटी जाएगी।

विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने मंगलवार को जारी बयान में कहा, ‘‘सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय 2022 के पुरुष एकल के फाइनल में पहुंचे दोनों खिलाड़ियों को विश्व रैंकिंग के अंक और पुरस्कार राशि का समान हिस्सा मिलेगा।’’

इसमें कहा गया है, ‘‘एक फाइनलिस्ट को कोविड-19 के लिये पॉजिटिव पाया गया था, जबकि अन्य फाइनलिस्ट को उसका करीबी संपर्क माना गया है, इसलिए पुरुष एकल फाइनल को ‘कोई मुकाबला नहीं’ घोषित किया गया है।’’

फाइनल मुकाबला रविवार को फ्रांस के दो खिलाड़ियों अर्नाड मर्कल और लुकास क्लियरबोट के बीच खेला जाना था।

भारतीय स्टार पी वी सिंधू ने हमवतन मालविका बंसोड़ को हराकर महिला एकल का खिताब जीता था।

भाषा

पंत सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version