होम देश गुजरात की 25 सीटों पर शाम पांच बजे तक 55.22 प्रतिशत मतदान,...

गुजरात की 25 सीटों पर शाम पांच बजे तक 55.22 प्रतिशत मतदान, मोदी और शाह ने डाला वोट

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

अहमदाबाद, सात मई (भाषा) लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार को गुजरात की 25 लोकसभा सीटों पर शाम पांच बजे तक 55.22 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। निर्वाचन आयोग (ईसी) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

गांधीनगर से केंद्रीय गृह मंत्री शाह और क्रमशः पोरबंदर व राजकोट से उनके मंत्रिमंडल सहयोगी मनसुख मंडाविया तथा परषोत्तम रूपाला समेत कुल 265 उम्मीदवार मैदान में हैं।

राज्य की कुल 26 लोकसभा सीट में से, सूरत को छोड़कर 25 सीट पर मतदान जारी है। सूरत में नौ में से आठ उम्मीदवारों के मुकाबले से हटने और कांग्रेस उम्मीदवार का नामांकन खारिज होने के बाद भाजपा ने निर्विरोध जीत हासिल की थी।

अधिकारी ने कहा, ‘गुजरात में सुबह सात बजे से शाम पांच बजे के बीच औसतन 55.22 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।’

मतदान शाम छह बजे समाप्त होगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, शाह, मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और गुजरात के मुख्य चुनाव अधिकारी पी. भारती शुरुआती मतदाताओं में शामिल थे।

इस अवसर पर, पत्रकारों से बात करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अन्य लोकतांत्रिक देश भारत से चुनावों का संचालन और उनका प्रबंधन सीख सकते हैं।

उन्होंने कहा कि दुनिया के प्रमुख विश्वविद्यालयों को देश के चुनावों पर एक अध्ययन करना चाहिए।

मोदी ने मतदान के महत्व को भी रेखांकित किया और इसे एक विशेष उपहार बताया।

निर्वाचन आयोग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, दक्षिण गुजरात में वलसाड (एसटी) निर्वाचन क्षेत्र में सबसे अधिक 68.12 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि सौराष्ट्र क्षेत्र में पोरबंदर सीट पर शाम पांच बजे तक सबसे कम 45.59 प्रतिशत मतदान हुआ।

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, उद्योगपति गौतम अडाणी और आध्यात्मिक नेता मोरारी बापू ने राज्य में अपना वोट डाला।

सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सूरत सीट नौ में से आठ योग्य उम्मीदवारों द्वारा अपना नामांकन फॉर्म वापस लेने के बाद निर्विरोध जीत ली। भाजपा प्रत्याशी मुकेश दलाल को विजेता घोषित किया गया।

निर्वाचन अधिकारियों के अनुसार, राज्य में 4.97 करोड़ मतदाता हैं। इनमें 2.56 करोड़ पुरुष मतदाता, 2.41 करोड़ महिलाए मतदाता और 1,534 तृतीय लिंगी मतदाता शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि 50,788 मतदान केंद्रों में से 17,275 शहरी क्षेत्रों में और 33,513 राज्य के ग्रामीण हिस्सों में हैं।

राज्य की पांच विधानसभा सीटों खंभात, विजापुर, वाघोडिया, पोरबंदर और मनावदर पर उपचुनाव के लिए भी मतदान हो रहा है।

कांग्रेस आम आदमी पार्टी (आप) के साथ गठबंधन में लोकसभा चुनाव लड़ रही है।

भाषा जोहेब माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version