होम खेल जूनियर एशिया कप विजेता टीम को नकद पुरस्कार देगी हॉकी इंडिया

जूनियर एशिया कप विजेता टीम को नकद पुरस्कार देगी हॉकी इंडिया

नयी दिल्ली, एक जून ( भाषा ) हॉकी इंडिया ने ओमान के सालालाह में जूनियर एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान को 2 . 1 से हराने वाली भारतीय पुरूष हॉकी टीम और सहयोगी स्टाफ के प्रत्येक सदस्य को क्रमश: दो और एक लाख रूपये नकद पुरस्कार देगी ।

हॉकी इंडिया के कार्यकारी बोर्ड ने फाइनल मैच खत्म होने के तुरंत बाद इसकी घोषणा की ।

हॉकी इंडिया द्वारा जारी विज्ञप्ति में अध्यक्ष दिलीप टिर्की ने कहा ,‘‘ भारतीय जूनियर पुरूष हॉकी टीम ने जूनियर एशिया कप में अपराजेय रहकर हम सभी को गौरवान्वित किया है । टीम ने पिछले कुछ महीने में शानदार प्रदर्शन किया , खासकर जोहोर कप में ऐतिहासिक जीत के बाद ।’

उन्होंने कहा ,‘‘ हॉकी इंडिया ने इस शानदार प्रदर्शन के सम्मान में खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को पुरस्कार देने का फैसला किया है । मैं टीम को इस उपलब्धि के लिये बधाई देता हूं ।’’

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version