होम देश अर्थजगत मंगलूरु में नौ दिन का आम एवं कटहल मेला

मंगलूरु में नौ दिन का आम एवं कटहल मेला

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

मंगलूरु, दो मई (भाषा) कर्नाटक सरकार के उद्यान विभाग ने मंगलूरु में किसानों की उपज सीधे उपभोक्ताओं तक पहुंचाने के उद्देश्य से पांच मई से नौ दिन का आम एवं कटहल मेला आयोजित किया है।

आधिकारिक प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि जिले में किसानों की उपज उपभोक्ताओं तक सीधे पहुंचाने के लिए आम और कटहल मेले का आयोजन पांच से 13 मई तक शहर के कादरी पार्क में किया गया है।

उन्होंने बताया कि किसानों को आम और कटहल मेले में अपनी उपज बेचने के लिए शहर के जिला पंचायत में बागवानी उप-निदेशक के कार्यालय में अपने विवरण के साथ आवेदन देना है।

कर्नाटक के तटीय मंगलूरु और उडुपी जिलों में कटहल एवं आम का बड़े पैमाने पर उत्पादन होता है लेकिन उनकी मांग उत्तर भारत की तर्ज पर यहां अधिक नहीं है।

भाषा इन्दु खारी अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version