होम रिपोर्ट अमेरिकी संसद की स्पीकर नैंसी पेलोसी ने कहा- तिब्बत में चीन कर...

अमेरिकी संसद की स्पीकर नैंसी पेलोसी ने कहा- तिब्बत में चीन कर रहा मानवाधिकारों का उल्लंघन

पेलोसी ने कहा कि पूरी दुनिया के नेताओं की जिम्मेदारी है कि वे एक स्वर में बीजिंग के अत्याचारों के खिलाफ बोले और तिब्बत के लोगों के साथ खड़े हों.

8वें वर्ल्ड पार्लियामेंटेरियन कन्वेंशन में अमेरिकी संसद की स्पीकर नैंसी पेलोसी । ट्विटर

वॉशिंगटनः अमेरिकी संसद की स्पीकर नैन्सी पेलोसी ने स्थानीय समयानुसार बुधवार को कहा कि चीन की सरकार ने दशकों से तिब्बत में दशकों से खतरनाक तरीके से मानवाधिकारों का उल्लंघन किया है जिससे यह साफ जाहिर होता है कि उसके मन में तिब्बत की स्वायत्तता और पहचान के लिए कोई सम्मान नहीं है.

पेलोसी ने यह बात तिब्बत पर 8वें विश्व पार्लियामेंटेरियन कन्वेंशन पर कही. ट्विटर पर उन्होंने लिखा, ‘आज सुबह तिब्बत पर 8वें वर्ल्ड पार्लियामेंटेरियन कन्वेंशन में तिब्बत सहित पूरी दुनिया के नेताओं से मिलने का और तिब्बत के लोगों के लिए अमेरिका के वादे को दोहराने का मौका मिला.’

उन्होंने कहा, ‘दशकों से चीन की सरकार ने तिब्बत में मानवाधिकारों का घोर उल्लंघन किया है जिससे जाहिर होता है कि तिब्बत की स्वायत्तता और पहचान को लेकर उसके मन में कोई भी सम्मान नहीं है. यह फोरम काफी महत्त्वपूर्ण है जो कि तिब्बत की वास्तविक स्वायत्तता के लिए दुनिया भर के नेताओं को एक साथ लाती है.’

पेलोसी ने कहा कि पूरी दुनिया के नेताओं की जिम्मेदारी है कि वे एक स्वर में बीजिंग के अत्याचारों के खिलाफ बोले और तिब्बत के लोगों के साथ खड़े हों.’ उन्होंने कहा कि अगर वाणिज्यिक संबंधों की वजह से हम चीन में हो रहे मानवाधिकारों के उल्लंघन के खिलाफ नहीं बोलेंगे तो हमारे पास दुनिया में कहीं भी मानवाधिकारों के उल्लंघन के खिलाफ बोलने का कोई नैतिक आधार नहीं होगा.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

तिब्बत पर 8वां वर्ल्ड पार्लियामेंटेरियन कन्वेंशन (डब्ल्यूपीसीटी) वॉशिंगटन डीसी में 22 से 23 जून के बीच हो रहा है ताकि तिब्बत में हो रहे मानवाधिकारों के उल्लंघन और धार्मिक दमन के प्रति दुनिया के नेताओं को एकजुट किया जा सके.


यह भी पढ़ेंः नैंसी पेलोसी ने ट्रंप को कहा, ‘अस्वस्थ मोटा’, बोलीं- वो महिलाओं का उड़ाते हैं मजाक


 

Exit mobile version