होम विदेश नैंसी पेलोसी ने ट्रंप को कहा, ‘अस्वस्थ मोटा’, बोलीं- वो महिलाओं का...

नैंसी पेलोसी ने ट्रंप को कहा, ‘अस्वस्थ मोटा’, बोलीं- वो महिलाओं का उड़ाते हैं मजाक

अमेरिका एक तरफ कोरोनावायरस और बिगड़ती अर्थव्यवस्था से जूझ रहा वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रपति ट्रंप और सदन की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी के बीच लगातार जुबानी जंग जारी है.

news on international politics
यूएस हाउस स्पीकर नैंसी पेलोसी, फाइल फोटो.

वाशिंगटन प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी ने बुधवार को कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ‘अस्वस्थ मोटा’ इसलिए करार दिया क्योंकि वह महिलाओं को उनके वजन के लिए नीचा दिखाते हैं.

इसके साथ ही पेलोसी ने राष्ट्रपति को राष्ट्रीय राजधानी में फैले कोरोनावायरस के प्रकोप के दौरान थोड़ा वजन कम करने की भी सलाह दी.

उन्होंने अपनी साप्ताहिक प्रेसवार्ता में संवाददाताओं से कहा, ‘मैंने उन्हें उन्हीं की दवा की एक खुराक दी. उन्होंने समय-समय पर महिलाओं पर टिप्पणी की और मुझे लगता है कि वह सोचते हैं कि मजाक उड़ाना किसी निश्चित परंपरा का हिस्सा है.’

पेलोसी ने ट्रंप के बारे में कहा, ‘मैं केवल उस बात का ही हवाला दे रही थी जो डॉक्टरों ने उनके बारे में कही इसलिए मैं बहुत ही सहानुभूतिपूर्ण तरीके से तथ्यात्मक थी. राष्ट्रपति मोटे हैं लेकिन वह अस्वस्थ नहीं हैं.’

पेलोसी ने सोमवार को कहा था कि ट्रंप को कोरोनावायरस से बचाव के लिए हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा का सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि वह मोटे हैं और उनमें बीमारियों का खतरा ज्यादा है. वहीं, ट्रंप ने पेलोसी की सलाह को ‘समय की बर्बादी’ करार दिया था.

इस समय अमेरिका एक तरफ कोरोनावायरस से जबकि दूसरी तरफ बिगड़ती अर्थव्यवस्था से जूझ रहा है और इस समय में भी राष्ट्रपति ट्रंप और सदन की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी के बीच लगातार जुबानी जंग जारी है.

Exit mobile version