होम देश योगी आदित्यनाथ अपनी पूरी कैबिनेट के साथ पहुंचे कुंभ, संगम में लगाई...

योगी आदित्यनाथ अपनी पूरी कैबिनेट के साथ पहुंचे कुंभ, संगम में लगाई डुबकी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कैबिनेट के मंत्रियों के साथ प्रयागराज पहुंचे. पहले संगम के किनारे विशेष व्यवस्था के तहत मीटिंग की और फिर लगाई संगम में डुबकी.

yogi adityanath at prayagraj
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी पूरी कैबिनेट के साथ प्रयागराज पहुंचे/ फोटो-सुमित कुमार

योगी आदित्यनाथ मंगलवार को अपनी पूरी कैबिनेट के साथ प्रयागराज पहुंचे. संगम के किनारे विशेष व्यवस्था के तहत योगी की पूरी पलटन ने संगम में डुबकी लगाई. सीएम योगी के कार्यकाल में यह पहली बार है जब पूरी कैबिनेट ने इस तरह से लखनऊ से बाहर किसी दूसरे शहर में बैठक की हो.

संगम में मंगलवार को योगी आदित्यनाथ अपनी पूरी कैबिनेट के साथ पहुंचे/ फोटो-सुमित कुमार
योगी टीम के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह/फोटो- सुमित कुमार

योगी सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह अपने सभी सहयोगियों पर संगम तट पर पानी उछालते नजर आए.

पानी देख कैबिनेट मंत्री खुद को रोक नहीं पाए/ फोटो- सुमित कुमार

संगम में डुबकी के दौरान कैबिनेट मंत्री खूब मस्ती करते नजर आए..यहां तक की उन्होंने एक दूसरे को पानी में पकड़कर डुबकी लगाई, एक दूसरे पर पानी भी उछाला

योगी जब पानी में डुबकी लगाने पहुंचे तो सारे मंत्रियों ने उन्हें घेर लिया/ फोटो- सुमित कुमार

वैसे तो संगम और कुंभ सदियों से आस्था का प्रतीक रहा है लेकिन इसबार कुंभ चुनावी मौसम में आया है तो सारी राजनीतिक पार्टियां इसे भुनाने में जुटी हैं.

योगी टीम के कुछ नेताओं को उनके साथियों ने पकड़कर डुबकी लगाते भी नजर आए/ फोटो-सुमित कुमार

जिस तरह से योगी की पलटन आज प्रयागराज के संगम तट पर डुबकी लगाया इसे देखकर लग रहा है कि योगी सरकार मतदाताओं को लुभाने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती है. पूरी पलटन जिस तरह से प्रयागराज पहुंची राजनीति के जानकार इसे प्रचार का ही हिस्सा मान रहे हैं.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

जब योगी संगम में डुबकी लगाने पहुंचे, तभी सारे साधु संत उनके पास पहुंच गए/ फोटो-सुमित कुमार

मंगलवार को संगम के तट पर योगी आदित्यनाथ और उनकी पूरी पलटन एक अलग अंदाज में नजर आई.

संगम में डुबकी लगाने से पहले योगी आदित्यनाथ ने पूजा अर्चना भी की/ फोटो- सुमित कुमार

जिस तरह से सीएम योगी ने कैबिनेट की बैठक संगम तट पर की है वह कुंभ मेला में एक उदाहरण बन गई है.

योगी आदित्यनाथ ने संगम तट पर देर तक पूजा अर्चना की/ फोटो- सुमित कुमार

यही नहीं जब योगी आदित्यनाथ डुबकी लगाने पहुंचे तो उन्हें उनकी पूरी पलटन के साथ साधू-संतों की पूरी टोली ने घेर लिया.

Exit mobile version