होम देश नूपुर शर्मा के बयान को लेकर प्रयागराज सहित UP के कई जिलों...

नूपुर शर्मा के बयान को लेकर प्रयागराज सहित UP के कई जिलों में विरोध प्रदर्शन, CM योगी ने दिए जांच के आदेश

प्रयागराज के अटाला एरिया में पत्थर भी फेंके गए. पुलिस के एक बड़े अधिकारी ने कहा कि अटाला एरिया में विरोध के दौरान वाहनों को नुकसान पहुंचा है.

प्रयागराज का एक दृश्य । फोटोः एएनआई

लखनऊः यूपी में शुक्रवार की नमाज के बाद तमाम शहरों से नारेबाजी और पत्थरबाजी की घटना सामने आई. लोग निलंबित नूपुर शर्मा द्वारा कथित रूप से विवादित बयान दिए जाने को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे.

इसके बाद पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई. प्रयागराज के अटाला एरिया में पत्थर भी फेंके गए. पुलिस के एक बड़े अधिकारी ने कहा कि अटाला एरिया में विरोध के दौरान वाहनों को नुकसान पहुंचा है.

इसके अलावा यूपी के सहारनपुर में भी विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. मुरादाबाद में भी निलंबित नेता के खिलाफ विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. इस दौरान उनकी गिरफ्तारी की मांग की गई.

मुरादाबाद के जिलाधिकारी ने कहा, ‘जिले में शुक्रवार की नमाज़ शांतिपूर्ण ढंग से खत्म हुई. बाद में जो लोग नारेबाजी कर रहे थे उन्हें तितर बितर कर दिया गया. मैं सभी लोगों से अपील करता हूं कि जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखें.’

इस बीच पत्थरबाजी की घटना के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बवाल करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दे दिए हैं.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

एसीएस अवनीश अवस्थी, कार्यकारी डीजीपी, एडीजी कानून-व्यवस्था पुलिस हेडक्वार्टर से स्थिति की निगरानी कर रहे हैं.


यह भी पढ़ेंः ‘किया था अलर्ट’- नूपुर के खिलाफ देशभर में बवाल, दिल्ली, UP, बंगाल, पंजाब, रांची में प्रदर्शन पर बोला MHA


 

Exit mobile version