होम देश पैगंबर पर विवादित टिप्पणी: हैदराबाद में प्रदर्शन

पैगंबर पर विवादित टिप्पणी: हैदराबाद में प्रदर्शन

हैदराबाद, 10 जून (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दो पूर्व पदाधिकारियों की पैगंबर मोहम्मद पर अपमानजनक टिप्पणी को लेकर यहां विभिन्न स्थानों पर विरोध प्रदर्शन किया गया और उनकी गिरफ्तारी की मांग की गई।

पुलिस ने कहा कि शहर के कुछ इलाकों में नारेबाज़ी की गई और रैलियां निकाली गईं।

प्रदर्शनकारियों ने तख्तियां पकड़ी हुई थी जिसमें लिखा है ‘नुपुर शर्मा को गिरफ्तार’ करो। उन्हें भाजपा ने निलंबित कर दिया है।

प्रदर्शनकारियों ने शर्मा और भाजपा की दिल्ली ईकाई के मीडिया प्रकोष्ठ के पूर्व प्रमुख नवीन कुमार जिंदल की गिरफ्तारी की मांग की और दोनों को सख्त सज़ा दिए जाने का आग्रह किया। जिंदल को पार्टी से निष्कासित किया जा चुका है।

मेहदीपट्टनम में बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी सड़क पर जमा हो गए, पुलिस ने हस्तक्षेप किया और उन्हें तितर-बितर कर दिया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा।

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने चारमीनार सहित विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

यहां की साइबर अपराध पुलिस ने टीवी पर बहस के दौरान कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर पहले ही शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

भाषा नोमान नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version