होम देश पंजाब विधानसभा अध्यक्ष ने क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर को बधाई दी

पंजाब विधानसभा अध्यक्ष ने क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर को बधाई दी

चंडीगढ़, 10 जून (भाषा) पंजाब विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवान ने शुक्रवार को हरमनप्रीत कौर को भारतीय महिला क्रिकेट टीम का कप्तान बनने पर बधाई दी।

संधवान ने कौर और उनके परिवार को बधाई देते हुए कहा कि मोगा शहर की बेटी ने सम्मान हासिल कर अपने माता-पिता को गौरवान्वित किया है।

संधवान ने कहा, ”पंजाब की बेटियां जीवन के हर क्षेत्र में चमक बिखेर रही हैं।”

उन्होंने कहा कि हरमनप्रीत कौर की उपलब्धि राज्य की अन्य बेटियों को खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करेगी।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि समाज की प्रगति के लिए महिलाओं का योगदान बहुत महत्वपूर्ण है।

हरमनप्रीत कौर अंतरराष्ट्रीय ट्वेंटी-20 मैच में शतक बनाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर हैं।

भाषा जोहेब उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version