होम राजनीति तेलंगाना के सीएम KCR इसी महीने राष्ट्रीय पार्टी कर सकते हैं लॉन्च

तेलंगाना के सीएम KCR इसी महीने राष्ट्रीय पार्टी कर सकते हैं लॉन्च

हाल ही में केसीआर ने देश के तमाम बड़े नेताओं से मुलाकात की थी और उन्हें एकजुट करने की कोशिश की थी.

News On KCR
केसीआर, फाइल फोटो । फेसबुक

नई दिल्लीः तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव इसी महीने एक नई पार्टी लॉन्च कर सकते हैं. सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी. 2024 लोकसभा चुनावों के पहले विपक्षी पार्टी के लोगों को इकट्ठा करने की कोशिश के बाद ऐसा हो सकता है.

सूत्रों के मुताबिक नई पार्टी का नाम भारतीय राष्ट्र समिति हो सकती है. हाल ही में केसीआर ने तमाम विपक्षी नेताओं से मुलाकात की थी.

पिछले महीने केसीआर ने समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव के साथ उनके घर पर मुलाकात की थी और तमाम हालिया राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की थी. इसके अलावा उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी और मोहल्ला क्लीनिक का दौरा किया था.

साथ ही जेडीएस नेता एचडी देवेगौड़ा से भी 26 मई को मुलाकात की थी और कहा था कि राष्ट्रीय स्तर पर एक बदलाव होगा जिसे रोका नहीं जा सकता.

गौरतलब है कि कांग्रेस सहित विपक्षी पार्टियों को लामबंद करने की उनकी कोशिश को देखा जा सकता है. जिस तरह से उन्होंने पूरे देश में कई बड़े नेताओं से मुलाकात की और उन्हें साथ जोड़ने की कोशिश की उससे जाहिर है कि वह राष्ट्रीय राजनीति में कूदना चाहते हैं.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

यही नहीं विदेशों में रह रहे तेलंगाना के लोगों को भी इससे जोड़ने की कोशिश की गई. तेलंगाना के एनआरआई को-ऑर्डिनेटर बी गणेश ने टीआरएस सुप्रीमो केसीआर के राष्ट्रीय राजनीति में कूदने के रिजोल्यूशन पर दुनिया के अलग अलग देशों में रह रहे लोगों का समर्थन हासिल किया.


यह भी पढ़ेंः KCR बनाम मोदी? कैसे पार्षदों के साथ PM की बैठक BJP के 2023 के तेलंगाना गेमप्लान के अनुकूल है


 

Exit mobile version