होम राजनीति कांग्रेस के ‘जी-23’ नेताओं ने की बैठक, CWC में उठा सकते हैं...

कांग्रेस के ‘जी-23’ नेताओं ने की बैठक, CWC में उठा सकते हैं ‘पार्टी में सुधार की मांग’

'जी-23' वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं एक ग्रुप है जो लगातार पार्टी में संगठनात्मक बदलाव और रिफॉर्म की मांग कर रहा है.

गुलाम नबी आजाद की फाइल फोटो | एएनआई फोटो

नई दिल्ली: विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की हार के एक दिन बाद ‘जी-23’ के कुछ नेताओं ने पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के आवास पर मुलाकात की.

खबरों के मुताबिक ‘जी-23’ नेता जो कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) के सदस्य भी हैं, पार्टी में सुधार की मांग सीडब्ल्यूसी की बैठक के दौरान उठा सकते हैं.

आजाद के आवास पर मुलाकात करने वालों में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी और कपिल सिब्बल मौजूद थे.

जानकारी के मुताबिक ‘जी-23’ चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन पर चर्चा करेंगे और अपनी भविष्य की रणनीति तैयार करेंगे.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

पांच राज्यों में इन विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के प्रदर्शन का आकलन करने के लिए पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी जल्द ही बैठक कर सकती हैं.

गुलाम नबी आजाद ने पांच विधानसभा चुनावों में पार्टी की हार पर कहा था कि वह परिणाम से ‘दुखी और उदास’ हैं और उन्हें उम्मीद थी कि पार्टी 2-3 राज्यों में जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा था कि ‘वरिष्ठ सदस्य जिन्होंने पार्टी को अपनी जान दे दी है, वे इसे (पार्टी) इस तरह मरते हुए नहीं देख सकते हैं.’

बता दें कि ‘जी-23’ वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं एक ग्रुप है जो लगातार पार्टी में संगठनात्मक बदलाव और रिफॉर्म की मांग कर रहा है.


यह भी पढ़ें : दिल्ली में भगवंत मान ने की अरविंद केजरीवाल से मुलाकात, सुखबीर बादल बोले ‘AAP का समर्थन करेंगे’


Exit mobile version