होम राजनीति विजय रैली में कथित ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के लगे नारे, SP की सैय्यदा...

विजय रैली में कथित ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के लगे नारे, SP की सैय्यदा खातून समेत 250 पर मामला दर्ज

गुरुवार को घोषित हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सैयदा खातून ने भारतीय जनता पार्टी के राघवेंद्र प्रताप सिंह को 771 मतों के अंतर से हराकर डोमरियागंज विधानसभा क्षेत्र जीता है.

सैय्यदा खातून | फोटो - सोशल मीडिया

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की डोमरियागंज विधानसभा सीट पर जीत के बाद सिद्धार्थनगर जिले में कथित तौर पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद इस्लाम जिंदाबाद’ के नारे लगाने के आरोप में समाजवादी पार्टी (एसपी) की नेता सैय्यदा खातून और 250 अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

शुक्रवार को डोमरियागंज पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को खातून के कार्यालय के सामने ‘पाकिस्तान जिंदाबाद इस्लाम जिंदाबाद’ के नारे लगाते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था. पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए डुमरियागंज थाने में मामला दर्ज कर लिया है.

अधिकारी ने आगे कहा कि ‘डोमरियागंज से सपा विधायक सैयदा खातून सहित 250 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.’

उन्होंने आगे कहा कि पुलिस वायरल वीडियो की पुष्टि कर रही है और नारे लगाने वालों की पहचान करने की कोशिश कर रही है.

बता दें कि गुरुवार को घोषित हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सैयदा खातून ने भारतीय जनता पार्टी के राघवेंद्र प्रताप सिंह को 771 मतों के अंतर से हराकर डोमरियागंज विधानसभा क्षेत्र जीता है.


यह भी पढ़ें : दिल्ली में भगवंत मान ने की अरविंद केजरीवाल से मुलाकात, सुखबीर बादल बोले ‘AAP का समर्थन करेंगे’


Exit mobile version