होम राजनीति दिल्ली में भगवंत मान ने की अरविंद केजरीवाल से मुलाकात, सुखबीर बादल...

दिल्ली में भगवंत मान ने की अरविंद केजरीवाल से मुलाकात, सुखबीर बादल बोले ‘AAP का समर्थन करेंगे’

साल 2017 के विधानसभा चुनाव से लेकर अब तक SAD राज्य में नंबर तीन की ही पार्टी बनी हुई है.

भगवंत मान ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से मुलाकात की | फोटो- ANI

नई दिल्ली: पंजाब में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार भगवंत मान ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से मुलाकात की.

पंजाब में आम आदमी पार्टी ने विधासभा की कुल 117 सीटों में से 92 सीटों के साथ ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. मान ने संगरूर जिले के धुरी विधानसभा सीट से 58, 206 मतों से जीत दर्ज की थी. जीत के बाद भगवंत ने केजरीवाल से दिल्ली आकर पहली मुलाकात की है.

संगरूर से दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले मान ने कहा था कि शपथ ग्रहण तारीख की तारीख की घोषणा आज शाम तक कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि हम अपनी पार्टी के विधायक दल की मीटिंग कभी भी बुला सकते हैं. हमें चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि हमारे विधायक ईमानदार हैं और वे कहीं भी भागने वाले नहीं हैं.

उधर शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने मान को बधाई दी है. इसके साथ ही विधानसभा चुनाव के नतीजों का आत्मनिरीक्षण करने की बात भी कही.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

उन्होंने कहा कि ‘नतीजों को हम स्वीकार करते हैं, हम रिजल्ट का आत्मनिरीक्षण करने के लिए बैठक करेंगे. मैं पंजाब में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान को बधाई देता हूं.’

बादल ने आगे कहा कि ‘शायद हमारे में कोई कमी रही जिसे हम समझ नहीं सके लेकिन उस कमी को हम दूर करने की कोशिश करेंगे. हम आम आदमी पार्टी को पूरा समर्थन करेंगे.’

बता दें कि साल 2017 के विधानसभा चुनाव से लेकर अब तक एसएडी राज्य में नंबर तीन की ही पार्टी बनी हुई है.

2017 में शिरोमणि अकाली दल ने बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. शिरोमणि को उस समय 25.2 फीसदी वोट और 15 सीटें मिली थीं. इस बार इसका वोट फिसदी घटकर 18.36 फीसदी हुआ है और महज तीन सीटें ही हासिल की हैं.


यह भी पढ़ें: UP में BSP को एक सीट मिलने पर क्या बोलीं मायावती, ओवैसी ने नतीजों को बताया 80-20 की कामयाबी


Exit mobile version