होम देश कोरोना की चेन तोड़ने के लिए योगी सरकार ने मांगा 150 शब्दों...

कोरोना की चेन तोड़ने के लिए योगी सरकार ने मांगा 150 शब्दों का आइडिया, पसंद आने पर देगी 10 हजार का इनाम

यूपी के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग 'क्राउड सोर्सिंग ऑफ आइडियाज' कोविड-19 पर प्रतियोगिता करा रहा. सोमवार को यूपी के तमाम प्रमुख अखबारों में दिए हैं विज्ञापन.

news on politics
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फाइल फोटो.

लखनऊ: यूपी में कोरोना की चेन कैसे तोड़ी जाए इस पर सुझाव देने वाले 10 लोगों को योगी सरकार 10 हजार रुपए का नकद पुरस्कार देगी. वहीं वीडियो के जरिए कोरोना की रोकथाम, शारिरिक व मानसिक स्वास्थ्य को ठीक रखने के उपाय बताने वाले 100 लोगों को भी 10-10 हजार की नकद राशि दी जाएगी.

दरअसल, यूपी के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा ‘क्राउड सोर्सिंग ऑफ आइडियाज’ कोविड-19 पर प्रतियोगिता आयोजित कराई जा रही है. सोमवार को यूपी के तमाम प्रमुख अखबारों में इसके विज्ञापन भी दिए गए हैं.

सरकार की ओर से जारी विज्ञापन को दो अलग-अलग कैटेगरी में बांटा गया है. एक कैटेगरी में कहा गया है कि कोरोना वायरस की चेन को तोड़ने के लिए अपने सुझाव या मॉडल के बारे में 150 शब्दों में लिखकर भेजना होगा. 10 सर्वोच्च प्रगतिशील और अनूठे सुझाव या मॉडल को 10,000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा.

दूसरी कैटेगरी में कहा गया है कि कोविड-19 की रोकथाम, घर-बाहर अपनाए जाने वाले सुरक्षा व्यवहार, शारिरिक व मानसिक स्वास्थ्य को ठीक रखने के उपाय, बीमारी से ठीक होने की कहानी आदि किसी भी विषय पर 1 मिनट का वीडियो बनाएं.

सर्वोच्च 100 एंट्रियों को 10 हजार का नकद पुरस्कार दिया जाएगा.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

इस दौरान वीडियो की प्रस्तुति, तकनीकी क्वालिटी के आधार पर भी सेलेक्शन होगा. प्रतियोगिता में भागिदारी मुफ्त है. इसके लिए सरकार की ओर से एक ईमेल आईडी और वॉट्सऐप नंबर भी जारी किया गया है. एंट्री भेजने की आखिरी तारीख 8 जुलाई है.


यह भी पढे़ं: यूपी में 1 से 7 जुलाई तक बुनकर संगठन सांकेतिक हड़ताल पर, कांग्रेस ने कहा-लॉकडाउन ने छीने सबके रोजगार


यूपी के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन ने बताया कि इस प्रतियोगिता के पीछे मकसद जनता के साथ जुड़कर इस महामारी को हराया जाए. हम लोगों को कोरोना पर वीडियो बनाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. आम लोगों से कोरोना से बचाव, जागरूकता, संक्रमण की चेन को तोड़ने के तरीकों समेत तमाम मुद्दों पर एक-एक मिनट का वीडियो मंगाए गए हैं.

इसमें चुने गए लोगों को नकद पुरस्कार भी दिया जाएगा. दो अलग-अलग कैटेगरी में ये पुरस्कार दिए जाएंगे. प्रमुख सचिव का कहना है कि जनता से मिले फ्रेश आइडियाज के आधार पर हम आगे का काम भी करेंगे.

विपक्ष ने उठाए सवाल

समाजवादी पार्टी की वरिष्ठ नेता व प्रवक्ता जूही सिंह ने कहा है कि ये अब आइडिया देने का समय नहीं है. लगातार केस बढ़ते जा रहे हैं. सरकार को कोरोना की चेन तोड़ने के दावे पहले से करती आ रही थी तो अब ये विज्ञापन निकलवाकर सरकारी धन को दुरुपयोग क्यों कर रही है.

एक तरफ टेस्टिंग कम हो रही है दूसरी तरफ मुख्यमंत्री जी की ओर से कोरोना के मामले छुपाए जा रहे हैं. असली मृत्यु दर क्या है ये छुपाया जा रहा है. ऐसे में इस तरह की प्रतियोगिता का क्या औचित्य है. बच्चों की आगे की पढ़ाई कैसे होगी उस पर सरकार ध्यान दे न कि इस तरह की प्रतियोगिता के विज्ञापन निकालकर उनका ध्यान भटकाए.

वहीं कांग्रेस के एमएलसी दीपक सिंह का कहना है कि बड़े-बड़े एक्सपर्ट अभी कोरोना का इलाज ढूंढ़ने में जुटे हैं तो ये सरकार आम लोगों का समय बर्बाद करा रही है. अगर आम जनता की भलाई की चिंता है तो सही आंकड़े उन्हें बताए और ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग कराए.

सच्चाई तो ये है कि इस सरकार में अधिकारी मंत्रियों की सुनते ही नहीं हैं. इसी कारण कोरोना से कैसे निपटा जाए इसको लेकर सरकार में कोई कोऑर्डिनेशन नहीं है. ये सब ताली, थाली वाले आइडिया पसंद करने वाली सरकार है. इस महामारी से कैसे डील करना है इन्हें नहीं आता.

7 टिप्पणी

  1. Bahut acha idea hai janta ko pehale ki tarah social distancing ka palan karna hoga dushari baat covid 19 ki chain ko jalad se jald todna hoga kyonki desh mai 5 mahin ka lockdown chalo ho gya hai aur abhi tak hum is chain ko todne me kamyab nhi ho paaye hain public ko bhi government ka saath dena hoga sarkar ke batye gye disha nirdeshon ka palan karna chahiye jainse ki ghar bahar sirf jarorat padne pr hi kisi aawasyak kary ko karne nikle aur mask senitazer apne saath leke nikle aur social distancing ka poora dhyan rkhna hoga hume apne corona warriors ka saath dena chahiye unka samaan chahiye hum parteyk nagrik ka farj banta hai ki hum is chain ko aur adhik felne se roke pm ke btaye gye gharelo noshke ko apnakr kaada ka sevan krna chahiye jisse humari rog parti rodhak chamta bdhe public ko nasile padarthon ka sevan nhi kr chahiye hum parteyk nagrik ko ek joth ho kar ye kaam krna hoga taaki humari arthvyavastha ko jayeda noksaan hone se bachaya jaay aur humare desh ko firse vikash ke kaary krne mai koi pareshani na ho dhanyawad

  2. Hamare desh ka har desh wasi apne samne bale ko corona peasant samjhe usi din bimari khatam kyoki corona marij samjhkar ek dusre se duri banake rakhega

  3. Pani filter ke ya jo sudh pani ho use piye or kam se kam 9ltr roz pina hai or is bimari se Darna nhi hai bas sawdhan rahe

  4. mai, Prashant kumar, R. S. Education center inter college ke class-11 ka student hu. Mai ek Student hone ke naate school ke baare me sujhav dena chahunga. Jaisa ki Humhare sarkaar ki soch-vichar hai ki students ko 1-1 din chodkar school bulaya jaye Lakin ye mere vichar se thoda sa galat sa ho sakta hai agar sab students ko ek saath school me bulane se school me bhid badege na hi student dur baith payenge aur na hi toh social distancing ka paalan Kar payenge. Mere pass ek aisa sujhav hai Jo ki school me social distancing ka paalan bhi hoga aur students dur bhi baith payenge.
    Hum thodi der ke liye suppose karte hai ki prataik class me 100% students hai. Enjoy 100% students me se 50%-50% ke students ke group banality groupA aur groupB ka naam diya jaye aur in 50% me 25% boys aur 25% girls hogi in dono groupo ko alternate process me bulaya jaye. Mere is sujhav se har ek school roj khul payenge, students dur baith payenge, social distancing ka paalan bhi hoga, sabhi teachers school me padenge, parent ko bhi Koi dikkat Nahi hogi apne students ko school bhejne me, aur students ki padai me Koi bhi problem Nahi hogi
    Aasa karta hu ki sarkaar ko ye sujhav pasand aayega
    Thank you

  5. शनिवार 8बजे सायं से मंगल सुबह 4 बजे सम्पूर्ण लाक डाउन।कर्फ्यू कोई छूट नहीं ।कोई घर से बाहर नहीं ।केवल डाक्टर ,नर्स ,कर्मचारी और पुलिस को छूट , एम्बूलेस कोभी छूट ।शेष दिनो में वर्कर और दुकान व अन्य सुबह 6 से 10 बजे तक ।रात्रि 10 से सुबह 6 बजे तक सख्त कर्फ्यू ,पकड़े जाने पर थाने में रोके ।बिना मास्क तीन दिन थाने में बन्द कर दे ।बाइक पर अकेला ।एक से ज्यादा पर बाइक एक माह तक थाने मैं जमा और बैठें व्यक्ति तीन दिन थाने मे ।खाना घर से पहंचाया जाए ।कोरोना पाजिटिव या कोरान्टाइन वाले व्यक्ति के भागने या बदतमीजी करने पर हाथ पैरो में बेड़ियाँ डालकर रखने का प्राविधान ।पंतजलि की दवा का प्रयोग माईनर लक्षण पर करें लाभ होगा

  6. As according to my view is that
    According to data the recovery rate of India is more
    Then increasing in num of Corona case every state done lockdown of 1 week not more that 1 week or 10 days but not at same time
    For exam (up and raj gov done for strict lockdown for 1 week and other state continue there work as well as
    And for period of 1 week mostly Corona case come out and if people follow the instructions then num of active case may be decrease and recovering case increase more in 1 week and there is no more spread of Corona virus )
    Every State time to time follow this
    Like when UP and Raj gov open then other state gov do same …

    And promise everyone to only for one week and strict instructions that no one move one state to another and one city to another city .. and for that time help to poor people for 1 week .

    If all state follow that that my be there is not extremely spread of Corona virus ..

Comments are closed.

Exit mobile version