होम देश पाक के एक विमान को गिराने का दावा, भारत का एक पायलट...

पाक के एक विमान को गिराने का दावा, भारत का एक पायलट लापता: विदेश मंत्रालय

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि भारत ने जैश के एक ट्रेनिंग कैंप पर हमला किया था क्योंकि हमारे पास इस बात के सबूत थे कि जैश भारत पर और हमला करने वाला था.

ravish kumar
रवीश कुमार मीडिया को संबोधित करते हुए, फाइल फोटो | सोशल मीडिया

नई दिल्ली: भारत ने दावा किया है कि उसने पाकिस्तान के एक विमान को गिरा दिया है. साथ ही उसने भारत के एक पायलट के लापता होने की पुष्टि की है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, ‘भारत ने जैश के एक ट्रेनिंग कैंप पर हमला किया क्योंकि हमारे पास इस बात के सबूत थे कि जैश भारत पर फिर से हमला करने की योजना बना रहा है.’  यह बात भारत ने कल ही स्पष्ट कर दी थी कि उसका निशाना पाकिस्तान नहीं बल्कि पाक अधिकृत कश्मीर स्थित आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद था. भारत के काउंटर टैरेरिज़्म ऑपरेशन के जवाब में पाकिस्तान ने बुधवार को अपनी वायु सेना का इस्तेमाल कर सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है.

पाकिस्तान एयरफोर्स द्वारा भारत के क्षेत्र में प्रवेश करने को भारतीय फौज की सजगता ने असफल कर दिया साथ ही पाकिस्तान का एक लड़ाकू विमान भी गिरा दिया है.

भारत पाकिस्तान के बीच पिछले दो दिनों से चल रही मुठभेड़ में भारत का एक मिग 21 भी गिरा, मिग पाकिस्तान सीमा में गिरा. तभी से भारत का एक पायलट भी मिसिंग इन एक्शन है. उसका पता नहीं है. पाकिस्तान का दावा है कि विंग कमांडर अभिनंदन उसकी हिरासत में है. रवीश कुमार ने कहा, ‘हम इसकी पुष्टि करने में जुटे हैं.’

आज सुबह से ही पाकिस्तानी फौज के प्रवक्ता ने दो भारतीय विमानों को गिराने का दावा किया था और एक पायलट को अपनी हिरासत में लिए जाने की बात भी कही है, उन्होंने इसका सबूत मीडिया को भी दिया है. साथ ही उसका दावा था कि एक अन्य पायलट घायल अवस्था में वहां के अस्पताल में भरती है.

पत्रकारों द्वारा पूछ गए सवालों का रवीश कुमार ने कोई जवाब नहीं दिया. उनके साथ मीडिया ब्रीफिंग के दौरान भारतीय वायु सेना के अधिकारी आर जीके कपूर भी बैठे थे.

Exit mobile version