होम देश अरुण जेटली बोले, ‘अमेरिका पाकिस्तान में लादेन को मार सकता है, तो...

अरुण जेटली बोले, ‘अमेरिका पाकिस्तान में लादेन को मार सकता है, तो हम क्यों नहीं’

अरुण जेटली ने कहा, ' किसी भी देश के लिए एक हफ्ते का समय बहुत होता है. अगर पिछले 24 घंटों पर नज़र डालें तो एक हफ्ता एक दिन के बराबर है.

news on politics
अरुण जेटली की फाइल फोटो । पीटीआई

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ती तनातनी के बीच वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि जब अमेरिका पाकिस्तान के ऐबटाबााद में ओसामा बिन लादेन को मारकर ले गया तो आज कुछ भी संभव है. उन्होंने कहा, ‘जिस तरह से देश का भरोसा हमारे साथ है, ऐसे में कुछ भी संभव है.’ भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक जारी है.

https://twitter.com/ANI/status/1100672817375465472

जेटली ने आगे कहा, ‘किसी भी देश के लिए एक हफ्ते का समय बहुत होता है. अगर पिछले 24 घंटों पर नज़र डालें तो एक हफ्ता एक दिन के बराबर है. जिस तरह से चीज़ें हो रही हैं, मुझे याद है जब अमेरिका के नेवी सील कमांडो ऐबटाबाद से अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन को मारकर अपने साथ ले जा सकता है तो क्या हम भी वैसा कुछ नहीं कर सकते.’

वित्त मंत्री ने आगे कहा, ‘यह केवल कल्पना होती थी, इच्छा होती थी, आज वह भी संभव है.’

14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमले में 40 केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों की मौत हो गई थी.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

इस घटना के बाद, भारत ने मंगलवार को पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के सबसे बड़े प्रशिक्षण शिविर पर बमबारी की. मंगलवार की भोर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) से लगभग 80 किलोमीटर दूर वरिष्ठ कमांडरों ने ‘भारी संख्या’ में आतंकवादियों और प्रशिक्षकों को मार गिराया.

भारतीय वायुसेना ने मंगलवार को पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर हमला कर उसे नेस्तनाबूत कर दिया था.

Exit mobile version