होम देश हवाईअड्डों पर उड़ानों का परिचालन फिर से शुरू : डीजीसीए

हवाईअड्डों पर उड़ानों का परिचालन फिर से शुरू : डीजीसीए

भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ती तल्खी के बीच अब भारत और पाकिस्तान ने बॉर्डर पर स्थित हवाई अड्डों और स्कूलों को बंद कर दिया है.

airport
अमृतसर एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है, जिसके बाद यात्री परेशान नजर आए/ फोटो- एएनआई

नई दिल्ली: भारतीय हवाईअड्डों पर बुधवार को वाणिज्यिक उड़ानों को रद्द किए जाने के बाद उन्हें दोबारा शुरू कर दिया गया है. यह जानकारी नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने दी है.

https://twitter.com/ANI/status/1100688950824448000

बता दें, भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ती तल्खी के बीच अब भारत और पाकिस्तान ने बॉर्डर पर स्थित हवाई अड्डों और स्कूलों को बंद कर दिया गया था. यही नहीं श्रीनगर, जम्मू, लेह, अमृतसर, चंडीगढ़, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश सहित कई हवाई अड्डों को नागरिक परिचालन के लिए बंद कर दिया गया था. हवाई अड्डों में बढ़ते असंतोष को देखते हुए नोटम ने हवाई उड़ानों को जल्द से जल्द शुरू करने का आदेश दिए थे.

https://twitter.com/ANI/status/1100663162704220160

वहीं एएनआई से आ रही खबरों के मुताबिक अंतर्राष्ट्रीय उड़ान जो भारत और पाकिस्तान के क्षेत्र से होकर गुजरती हैं वह भी प्रभावित हुई हैं. न्यूज एजेंसी ने सूत्रों का हवाला देते हुए लिखा है कि कुछ फ्लाइट अपने ओरिजिन की तरफ वापस चली गई हैं. जबकि कुछ फ्लाइट ने अपना रूट बदल दिया है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

हवाईअड्डा सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी.

सूत्रों के अनुसार, मौजूदा समय में भारतीय वायुसेना (आईएएफ) द्वारा हवाईअड्डों की सुविधाओं का इस्तेमाल किया जा रहा है. इस वजह से इन हवाईअड्डों पर कोई वाणिज्यिक परिचालन रोक दिया गया है. इन हवाईअड्डों से जाने व आने वाले कई उड़ानों के मार्ग को या तो परिवर्तित कर दिया गया है या उड़ानों को रोक दिया गया है.

एयर विस्तारा ने ट्वीट किया, ‘हवाईक्षेत्र के प्रतिबंध के कारण अमृतसर, श्रीनगर, चंडीगढ़ व जम्मू से आने व जाने वाली उड़ानों को वर्तमान में रोक दिया गया है. यात्रियों से यात्रा के लिए निकलने से पहले उड़ान की स्थिति की जानकारी लेने का आग्रह किया गया है.’

https://twitter.com/Official_PIA/status/1100670038892298241

अमृतसर एयरपोर्ट पर फ्लाइट कैंसिल होने पर यात्रियों के परेशान होने और सुरक्षाबलों के राह दिखाने की फोटो सामने आई हैं. वहीं पाकिस्तान से भी खबरें आ रही हैं कि वहां लाहौर, सियालकोट, मुलतान और इस्लामाबाद एयरपोर्ट पर घरेलू और अतंरराष्ट्रीय उड़ानों को तत्काल रूप से रोक दिया गया है.

(आईएएनएस के इनपुट्स के साथ)

Exit mobile version