होम देश भारत में कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या 20 हजार के करीब, 640...

भारत में कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या 20 हजार के करीब, 640 लोगों की हो चुकी है मौत

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2156 हो गई है जिनमें 611 लोग ठीक भी हो गए हैं. वहीं 47 लोगों की मौत भी हुई है.

इंदौर में कोविड-19 के मरीज को लेने आई एंबुलेंस/फोटो: अंगना चक्रवर्ती/दिप्रिंट

नई दिल्ली: भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 19984 हो गई है. देश में लगातार संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है.

देश में अभी कोविड-19 के 15474 सक्रिय मामले हैं और 3870 लोग ठीक भी हो चुके हैं. कोरोनावायरस से अब तक 640 लोगों की जान जा चुकी है. सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं. जहां आंकड़ा पांच हजार को पार कर गया है और मृतकों की संख्या 251 हो चुकी है.

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2156 हो गई है जिनमें 611 लोग ठीक भी हो गए हैं. वहीं 47 लोगों की मौत भी हुई है.

गुजरात: 62 स्वास्थ्यकर्मी और 44 पुलिसकर्मी आये कोरोनावायरस की चपेट में

गुजरात में कोरोनावायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में अग्रिम मोर्चे पर तैनात अबतक 100 से अधिक स्वास्थ्यकर्मी एवं पुलिसकर्मी इस वायरस से संक्रमित पाये गये हैं. अधिकारियों ने मंगलवार को यह सूचना दी.

अधिकारियों ने बताया कि उनमें 62 स्वास्थ्यकर्मी और 44 पुलिसकर्मी हैं. स्वास्थ्यकर्मियों में 12 यहां के सरकारी एलजी अस्पताल के कर्मी हैं.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त निदेशक (जनस्वास्थ्य) डॉ. प्रकाश वाघेला ने कहा, ‘62 स्वास्थ्यकर्मियों में डॉक्टर, नर्से, एंबुलेंस ड्राइवर आदि शामिल हैं.’


यह भी पढ़ें: कोरोनावायरस को सांप्रदायिक रंग देना घातक साबित हो सकता है: रघुराम राजन


गुजरात के पुलिस महानिदेशक शिवानंद झा ने बताया कि 44 पुलिसकर्मी इस वायरस से संक्रमित पाये गये हैं जिनमें से एक निरीक्षक समेत 40 कर्मी अहमदाबाद पुलिस का हिस्सा हैं.

मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने अहमदाबाद सिविल अस्पताल में इलाज करा रहे इन लोगों में से कुछ से वीडियो कांफ्रेंस से बातचीत की और कोरोना योद्धाओं की प्रशंसा की.

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

Exit mobile version