होम देश लॉकडाउन की बोरियत को दूर करने के लिए भागवत, तेजस्वी सूर्या, रिजिजू...

लॉकडाउन की बोरियत को दूर करने के लिए भागवत, तेजस्वी सूर्या, रिजिजू के सुझाए तरीकों की तरफ देखें

जनता कर्फ़्यू के दिन केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने ट्वीटर पर घरों में बोर हो रहे लाखों देशवासियों के लिए एक अंताक्षरी प्रतियोगिता की शुरुआत की थी. जिसके बाद कई लोगों ने अपने पसंदीदा गाने साझा किए.

छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन की तस्वीर । फोटो : विशेष व्यवस्था द्वारा

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर 22 मार्च को जब देश में कोरोनावायरस से बचाव के लिए जनता कर्फ़्यू लगा था उस दिन केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने ट्वीटर पर घरों में बोर हो रहे लाखों देशवासियों के लिए एक अंताक्षरी प्रतियोगिता की शुरुआत की. केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से लेकर करण जौहर ने अंताक्षरी में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हुए अपने मनपसंद गानों को ट्वीट किया.

केन्द्रीय सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावेड़कर ने लिखा मेरा मनपसंद गाना है- ‘अभी ना जाओ छोड़कर, दिल अभी भरा नहीं’. यह मैं अपने साथियों को भेजता हूं और उन्हें इस कर्फ़्यू में कुछ अच्छी चीज़ करनी चाहिये.

मशहूर फिल्म निर्देशक करण जौहर ने ‘लग जा गले फिर ये हसीन रात हो ना हो’ गाने का जिक्र किया. जिसपर स्मृति ने करण जौहर को टोका कि कोरोना के समय में गले लगने वाला गाना सही नहीं है.

रविवार से राष्ट्रीय लाॉकडाउन घोषित होने तक केन्द्रीय मंत्री से लेकर सांसदों ने अगले 21 दिन तक जनता को घरों में बोरियत मिटाने और समय का सदुपयोग करने के लिए प्रेरक किताबें पढ़ने, संगीत सुनने से लेकर योगा और ध्यान लगाने, रस्सीकूद करने जैसे सुझाव दिए ताकि संकट की इस घड़ी में जनता को संयम न छोड़ने के लिए अनुशासित किया जा सके.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

बीजेपी की सलाह प्रेरक किताबें पढ़ें और योगा करें

बीजेपी ने अपने कार्यकर्ताओं को सलाह दी है कि वे लोगों को राष्ट्रीय लॉकडाउन के लिए तैयार करें और लोगों को प्रेरित करें कि लोग अपना क़ीमती समय अच्छी प्रेरक किताबें पढ़ने, अच्छे कार्यक्रमों को देखने के साथ योगा और ध्यान करने मे लगाएं. नाकारात्मक सोच न लाएं और सकारात्मक रहें.


यह भी पढ़ें: मोदी के कोविड-19 लॉकडाउन भाषण से पता चलता है कि वह पिछली गलतियों से सीखते नहीं हैं, या परवाह नहीं करते


अपने ट्वीटर पर टाइमलाइन पर कई मंत्रियों ने इस निर्देश को शेयर किया है. बीजेपी ने अपने कार्यकर्ताओं को पुलिस और व्यवस्था में लगे लोगों को सेनिटाइजर उपलब्ध कराने में मदद करने की भी अपील की है.

प्रार्थना और योग करें, घर में शाखा लगाएं: संघ की सलाह

आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत ने नवरात्र के अवसर पर दिए अपने भाषण में स्वयंसेवकों को शाखा न लगने से निराश नहीं होने को कहा और कहा कि संघ की सोच के मुताबिक अपनी सोसायटी और घर में ही शाखा लगाएं और प्रार्थना और योग के ज़रिये चरित्र निर्माण का मुख्य काम करें लेकिन सामाजिक दूरी बनाकर रखें. आरएसएस प्रमुख ने स्वयंसेवकों से ज़रूरतमंदों की मदद करने और प्रशासन के साथ कोरोना से निपटने में सहयोग करने के लिए भी कहा है.

बीएल संतोष

बीजेपी के संगठन महासचिव बीएल संतोष ने लोगों से घर में रहने की अपील करते हुए कार्यकर्ताओं के लिए 10 व्यक्ति को फोन कर उन्हें घर में रहने के लिए मनाने का एक नया चैलेंज शुरू किया है.

किरण रिजिजू

खेल मंत्री किरण रिजिजू ने पिछले तीन दिनों में तीन वीडियो डालकर कहा कि वे ऑफिस और किसी कार्यक्रम में लॉकडाउन के कारण नहीं जा पा रहे हैं लेकिन परिवार के साथ बैडमिंटन खेल रहें है. उन्होंने कहा कि लेकिन मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि यह बैडमिंटन खेल रहा हूं या लॉनटेनिस.

रिजिजू ने एक और ट्वीट में लोगों से 21 जून के योग दिवस की तैयारी के लिए घर पर खाली समय में योग करने की सलाह दी. फिटनेस को लेकर सचेत रहने वाले रिजिजू ने नागरिकों से तीन मिनट तक रस्सी कूद घर पर करने का सुझाव भी दिया है.

खेल मंत्री ने कोरोनावायरस से लड़ने के लिए अपने हाथ स्वच्छ रखने का एक चैलेंज भी शुरू किया है जिसमें गीता फोगाट, पीवी सिन्धु के साथ अपने राजनैतिक साथी गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से लेकर स्मृति ईरानी को नामांकित किया है. सब अपने हाथ धोने के वीडियो डालकर जनता को स्वच्छता का पालन करने के लिए प्रेरित भी कर रहें हैं.


यह भी पढ़ें: मोदी सरकार का आलोचक होने के बाद भी मैं कोविड-19 लॉकडाउन का समर्थन करता हूं, विपक्ष को भी करना चाहिए


रमेश पोखरियाल निशंक

शिक्षा मंत्री ने छात्रों को घर पर खाली समय में ऑनलाइन लर्निंग के स्वयं और एचआरडी के माध्यम से पढ़ाई करने की सलाह दी है. शिक्षकों को भी ऑनलाइन क्लास लगाने का सुझाव शिक्षा मंत्री ने दिया है. गढ़वाली लोकगायक नरेन्द्र सिंह नेगी के गीत को उद्धृत करते हुए निशंक ने ट्वीट किया कि महामारी के समय अपने को सुरक्षित रखना ही राष्ट्रधर्म है.

रामलाल

बीजेपी के पूर्व संगठन महासचिव ने कोरोना से बचाव के लिए एक दिलचस्प सुझाव दिया कि, आप अपने सामान्य तौर पर इस्तेमाल करने वाले हाथ का प्रयोग किसी तीज को छूने और पकड़ने के लिए न करें. अगर आप दायें हाथ से काम करते हैं तो दरवाज़े हैंडल को पकड़ने के लिए बायें हाथ का प्रयोग करें और अगर आप बायें हाथ से काम करते हैं तो किसी चीज़ को स्पर्श करने के लिए दाएं हाथ का इस्तेमाल करें. कोरोना से बचाव में यह कारगर उपाय हो सकता है.

तेजस्वी सूर्या

बंगलुरु दक्षिण से भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा है कि 21 दिनों तक घर में बोरियत मिटाना है तो इंस्टाग्राम पर कांग्रेस को फोलो करें. इंस्टाग्राम पर कांग्रेस ने एक पोस्ट डाला था कि कैसे राहुल गांधी ने चार मौकों पर देश को सचेत कर दिया था जिसमें नोटबंदी, जीएसटी, न्याय स्कीम की जरूरत और कोरोना के ख़तरे शामिल हैं.

(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

Exit mobile version