होम देश दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक स्थानीय आतंकवादी...

दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक स्थानीय आतंकवादी ढेर

आतंकवादी की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने अवंतिपुरा के चूरस्वू गांव में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था. सुरक्षाबल को जांच के दौरान हथियार और गोला-बारूद मिले हैं. 

army is jammu and kashmir
कश्मीर में सुरक्षाबल गश्त लगाने के दौरान- फोटो- पीटीआई

श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के अवंतिपुरा में मंगलवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक स्थानीय आतंकवादी मारा गया. पुलिस ने बताया कि आतंकवादी की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने अवंतिपुरा के चूरस्वू गांव में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था. सुरक्षाबल को जांच के दौरान हथियार और गोला-बारूद मिले हैं.

पुलिस ने बताया कि आतंकवादी की पहचान शाहिद के तौर पर हुई हैं, जो अनंतनाग जिले के बिजबेहरा इलाके का रहने वाला था.

उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने उसे आत्मसमर्पण करने को कहा गया था लेकिन उसने गोलियां चलानी शुरू कर दी और थोड़ी देर चली मुठभेड़ के बाद ही वह मारा गया.

बता दें कि पिछले दिनों पाकिस्तानी घुसपैठियों के साथ मुठभेड़ में दो सैनिकों के मारे जाने के बाद सुरक्षा बलों ने नियंत्रण रेखा के पास राजौरी जिले के जंगलों में तलाशी अभियान शुरू किया था जो पिछले तीन दिनों से चल रहा था.

अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि घुसपैठियों की खोज में सुरक्षा बलों ने आज नौशेरा सेक्टर के दाबुद इलाके को खंगाला.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

उन्होंने बताया कि अभी तक जिले के खोडी, दराथ, मोघालदये और पोथा इलाकों में तलाशी अभियान पूरा हो चुका है.

पिछले बुधवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के समीप भारी संख्या में हथियारों से लैस पाकिस्तानी घुसपैठियों के साथ मुठभेड़ में सेना के दो जवानों की मौत हो गई थी. .

Exit mobile version