होम देश अर्थजगत मैजिकपिन ने एनसीसीएफ, ओएनडीसी के साथ साझेदारी की, कम कीमत पर बेचेंगे...

मैजिकपिन ने एनसीसीएफ, ओएनडीसी के साथ साझेदारी की, कम कीमत पर बेचेंगे किराने का सामान

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

नयी दिल्ली, 29 सितंबर (भाषा) ई-कॉमर्स कंपनी मैजिकपिन ने सहकारी संस्था एनसीसीएफ के साथ साझेदारी की है। इसके तहत कंपनी ऑनलाइन ऑर्डर लेकर कम कीमत पर प्याज और दाल सहित किराने का सामान बेचेगी।

कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि मैजिकपिन और भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ (एनसीसीएफ) ने इससे पहले उस समय 70 रुपये प्रति किलो की दर से टमाटर बेचने के लिए साझेदारी की थी, जब खुले बाजार में टमाटर की कीमतें 100 रुपये प्रति किलो से ऊपर थीं।

मैजिकपिन ने कहा, ”हम एनसीसीएफ के साथ अपनी साझेदारी जारी रखने और जरूरी वस्तुओं को आसानी से उपलब्ध कराकर समुदाय की सेवा करने के लिए ओएनडीसी (डिजिटल वाणिज्य के लिए खुला बाजार) का लाभ उठाने के लिए रोमांचित हैं।”

उन्होंने कहा, ”हम ई-कॉमर्स प्रणाली सबको उपलब्ध कराने के लिए ओएनडीसी के मिशन के साथ हैं।” इस नयी व्यवस्था के तहत मैजिकपिन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के 100 से अधिक पिन कोड क्षेत्रों में चना दाल 120 रुपये प्रति किलोग्राम और प्याज 50 रुपये प्रति दो किलो की दर से उपलब्ध कराएगी।

यह सेवा शुरू में गुरुग्राम और दिल्ली के लोगों के लिये उपलब्ध होगी।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version