होम देश कोरोना पर फिर सख्ती, UP सरकार ने बागपत, गाजियाबाद, लखनऊ समेत अन्य...

कोरोना पर फिर सख्ती, UP सरकार ने बागपत, गाजियाबाद, लखनऊ समेत अन्य जिलों में फेस मास्क किया अनिवार्य

पिछले चार दिनों से यूपी में लगातार कोरोना मामलों में बढ़ोतरी हो रहा है. इसे देखते हुए मुख्यमंत्री योगी ने एनसीआर में आने वाले जिलों को पहले ही अलर्ट पर रहने के निर्देश दे दिए हैं.

फाइल फोटो | उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ | एएनआई

नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों से देश में कोरोना के मामलो में बढ़ोतरी नज़र आ रही है. सोमवार को कोरोना के मामलो में 89.8 प्रतिशत उछाल देखी गई. वही, बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, बागपत और लखनऊ में सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है.

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रदेश की सीमा से लगे कुछ राज्यों में कोविड के केस में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. एनसीआर के जिलों में भी इसका प्रभाव है. विगत 24 घंटे में गौतमबुद्ध नगर में 65, गाजियाबाद में 20 और लखनऊ में 10 नए पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है.

इन जिलों में जिनका टीकाकरण नहीं हुआ है उन्हें चिन्हित कर वैक्सीनेट किया जाए. लक्षणयुक्त लोगों की टेस्टिंग कराई जाए. मुख्यमंत्री योगी सोमवार को टीम 9 के साथ राज्य के जिलों में कोरोना की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे.

गौतलब है कि पिछले चार दिनों से यूपी में लगातार कोरोना मामलों में बढ़ोतरी हो रहा है. इसे देखते हुए मुख्यमंत्री योगी ने एनसीआर में आने वाले जिलों को पहले ही अलर्ट पर रहने के निर्देश दे दिए हैं.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

पिछले 24 घंटों में यूपी में 115 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव मामलो की संख्या बढ़कर 695 तक पहुंच गई है. सबसे ज्यादा मामले दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में ही देखने को मिल रहे हैं.

भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,183 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,30,44,280 हो गई, जबकि देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 11,542 रह गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार को अद्यतन आंकड़ों में यह जानकारी दी गई.

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह जारी किये गए आंकड़ों के अनुसार, 214 और संक्रमितों की मौत से महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,21,965 पर पहुंच गई.


यह भी पढ़े: 3 मिनट में कोविड परिणाम? US FDA ने पहले SARS-CoV-2 सांस परीक्षण के आपात इस्तेमाल को मंज़ूरी दी


Exit mobile version