होम देश जहांगीरपुरी में गोली चलाने वाले व्यक्ति के परिवार ने पुलिस की टीम...

जहांगीरपुरी में गोली चलाने वाले व्यक्ति के परिवार ने पुलिस की टीम पर किया हमला : अधिकारी

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (भाषा) दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के दौरान गोली चलाने वाले एक व्यक्ति के घर पुलिस की एक टीम जब पहुंची तो आरोपी के परिवार के सदस्यों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस की टीम जांच के सिलसिले में आरोपी व्यक्ति के घर गई थी।

उत्तर-पश्चिमी दिल्ली की पुलिस उपायुक्त उषा रंगनानी ने कहा कि उत्तर पश्चिमी जिले की एक पुलिस टीम सीडी पार्क रोड स्थित संदिग्ध आरोपी के घर, उसके परिवार के सदस्यों की तलाशी और जांच के लिए गई थी।

पुलिस उपायुक्त ने कहा, ‘‘आरोपी के परिवार के सदस्यों ने पुलिस टीम पर पथराव किया। इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है। एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। स्थिति अब पूरी तरह से नियंत्रण में है।’’

रंगनानी ने कहा, ‘‘ कुछ मीडिया रिपोर्ट में सोमवार को हुई पथराव की ताजा घटना के बारे में तथ्यों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है। यह एक छोटी सी घटना थी। इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।’’

गौरतलब है कि जहांगीरपुरी में शनिवार को हुई हिंसा के कथित वीडियो में से एक में झड़प के दौरान नीली शर्ट पहने एक व्यक्ति गोली चलाते हुए दिखाई दे रहा है।

भाषा रवि कांत नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version