होम देश गुवाहाटी के कॉटन विश्वविद्यालय में दो छात्रावासों के छात्रों के बीच झड़प,...

गुवाहाटी के कॉटन विश्वविद्यालय में दो छात्रावासों के छात्रों के बीच झड़प, कई घायल

गुवाहाटी, दो जुलाई (भाषा) असम के गुवाहाटी में कॉटन विश्वविद्यालय के दो छात्रावासों के छात्रों के बीच शनिवार को हुई झड़प में कई छात्र घायल हो गये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि एक छात्रावास में रहने वाले छात्रों के एक समूह ने तड़के करीब पौने दो बजे दूसरे छात्रावास में ईंट, बोतल और अन्य वस्तुएं फेंकी।

उन्होंने बताया कि कई छात्र, जो उस वक्त सो रहे थे, हमले में घायल हो गये। हालांकि, कुछ छात्रों ने इसी तरह की वस्तुओं से जवाबी हमला करने की कोशिश की।

विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना में एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना के कारणों के बारे में पता नहीं चल पाया है, लेकिन विश्वविद्यालय सूत्रों ने बताया कि छात्र संघ के महासचिव के एक पार्टी में शामिल होने के बाद परिसर में माहौल तनावपूर्ण हो गया।

पुलिस ने बताया कि हिंसा की घटना के बाद एक मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।

भाषा

सुभाष संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version