होम देश अर्थजगत निवेश मामले में संपत्ति में छोटी राशि लगाने को पसंद कर रहे...

निवेश मामले में संपत्ति में छोटी राशि लगाने को पसंद कर रहे युवा: रिपोर्ट

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

नयी दिल्ली, नौ मई (भाषा) युवाओं को वैकल्पिक निवेश के मौके लुभा रहा है और वे नये जमाने के निवेश उत्पाद ‘फ्रैक्शनल’ यानी संपत्ति में छोटी राशि के निवेश के जरिये हिस्सेदारी हासिल करने को तरजीह दे रहे हैं। इस निवेश उत्पाद में युवाओं की हिस्सेदारी 60 प्रतिशत तक पहुंच गयी है।

डिजिटल निवेश मंच ग्रिप इनवेस्ट ने बृहस्पतिवार को एक रिपोर्ट में यह निष्कर्ष निकाला है।

‘मिलेनियल्स’ (जिनका जन्म 1981 से 1996 के बीच हुआ है) निवेश करते समय अब संपत्तियों में छोटी राशि लगाकर हिस्सेदारी हासिल करने पर गौर कर रहे हैं। उनका रुझान इस ओर लगातार बढ़ रहा है।

ग्रिप इनवेस्ट ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि उसके मंच पर जितने निवेशक हैं, उसमें दो तिहाई युवा (मिलेनियल्स) हैं।

वर्तमान में ग्रिप इनवेस्ट पर 26,000 से अधिक निवेशक हैं। इन निवेशकों ने कम-से-कम एक बार इस मंच का उपयोग किया है।

रिपोर्ट के अनुसार, कुल ऑर्डर में से 60 प्रतिशत 40 साल से कम उम्र के निवेशकों के हैं। 21 साल के निवेशक अधिक रिटर्न देने वाले ‘फ्रैक्शनल’ निवेश को तरजीह दे रहे हैं।

इसके अलावा, मंच पर 77 प्रतिशत उपयोगकर्ता खुद से निवेश करने के रुख को पसंद करते हैं और व्यक्तिगत शोध के आधार पर निर्णय लेते हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, 65 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ ‘मिलेनियल्स’ पहले स्थान पर हैं। वहीं 20 प्रतिशत निवेश ‘ जेनरेशन एक्स’ यानी 1960 के मध्य से लेकर 1980 की शुरुआत में जन्म लेने वाले लोग कर रहे हैं।

पिछले दो साल में, वैकल्पिक निवेश ने युवा निवेशकों को आकर्षित किया है और वे इसे तरजीह दे रहे हैं। यह पीढ़ी (मिलेनियल्स) निवेश के लिए जोखिम-समायोजित दृष्टिकोण चुन रही है जबकि पहले जोखिम से बचने के रुख को तरजीह दी जाती थी।

भाषा रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version