होम देश अर्थजगत एशियन पेंट्स का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 1.34 प्रतिशत बढ़कर 1,275.3...

एशियन पेंट्स का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 1.34 प्रतिशत बढ़कर 1,275.3 करोड़ रुपये

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

नयी दिल्ली, नौ मई (भाषा) एशियन पेंट्स लिमिटेड लि. का एकीकृत शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में 1.34 प्रतिशत बढ़कर 1,275.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

कंपनी का वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में मुनाफा 1,258.41 करोड़ रुपये था।

एशियन पेंट्स ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी एकीकृत परिचालन आय 8,730.76 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 8,787.34 करोड़ रुपये थी। इस दौरान कुल व्यय बढ़कर 7,319.1 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में 7,181.66 करोड़ रुपये था।

पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में एशियन पेंट्स का शुद्ध मुनाफा 5,557.69 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2022-23 में यह 4,195.33 करोड़ रुपये था।

कंपनी के अनुसार, वित्त वर्ष 2023-24 में परिचालन आय 35,494.73 करोड़ रुपये रही जबकि वित्त वर्ष 2022-23 में यह 34,488.59 करोड़ रुपये थी।

एशियन पेंट्स के प्रबंध निदेशक अमित सिंगले ने कहा, ‘‘ हमने वित्त वर्ष 2023-24 में 35,000 करोड़ रुपये के एकीकृत राजस्व का आंकड़ा पार लिया है…’’

उन्होंने बताया कि कंपनी के अंतरराष्ट्रीय कारोबार में पश्चिम एशिया और अफ्रीकी बाजारों में लगातार वृद्धि देखी गई है, जबकि दक्षिण एशिया तथा मिस्र में व्यापक आर्थिक चुनौतियों के कारण बाधाएं हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ इन चुनौतियों के बावजूद वैश्विक कारोबार में लाभ प्राप्ति पूरे वर्ष मजबूत रही है।’’

भाषा निहारिका अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version