होम देश बॉलीवुड अभिनेत्री शबाना आज़मी सड़क दुर्घटना में हुईं घायल, अस्पताल में भर्ती

बॉलीवुड अभिनेत्री शबाना आज़मी सड़क दुर्घटना में हुईं घायल, अस्पताल में भर्ती

शबाना आजमी की गाड़ी को महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर एक ट्रक ने टक्कर मार दी. फिलहाल उन्हें एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

शबाना आज़मी

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री शबाना आज़मी मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर सड़क दुर्घटना में घायल हो गईं हैं. आज़मी के साथ कार में उनके पति और शायर जावेद अख्तर भी शामिल थे. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार इस दुर्घटना में आज़मी के ड्राइवर को भी चोट आई है. कहा जा रहा है कि जावेद अख्तर सुरक्षित हैं लेकिन उनकी पत्नी को चोटे आईं हैं.

शबाना आजमी की गाड़ी को महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर एक ट्रक ने टक्कर मार दी. फिलहाल उन्हें एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक अनिल पारास्कर ने बताया कि दुर्घटना मुंबई से करीब 60 किलोमीटर दूर खालापुर के पास अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे हुई. आजमी जिस कार से यात्रा कर रही थीं वह ट्रक से टकरा गई.

उन्होंने बताया कि आजमी को नवी मुंबई के एमजीएम अस्पताल ले जाया गया है. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

कांग्रेस नेता संजय निरूपम ने ट्वीट कर उनके जल्द ठीक होने की कामना की.

बता दें कि शबाना आजमी काफी चर्चित अभिनेत्री हैं. आजमी को समानांतर फिल्मों का एक बड़ा चेहरा माना जाता है. उन्होंने श्याम बेनेगल से लेकर सत्यजीत रे तक की फिल्मों में काम किया है.

(समाचार एजेंसी भाषा और एएनआई के इनपुट के साथ)

Exit mobile version