होम देश जन्मदिन पर कंगना ने बहन रंगोली संग किए वैष्णो देवी के दर्शन;...

जन्मदिन पर कंगना ने बहन रंगोली संग किए वैष्णो देवी के दर्शन; करीना, एकता कपूर ने दी बधाई

अपने 35वें जन्मदिन पर कंगना रनौत ने बहन रंगोली के साथ मां वैष्णो देवी के दर्शन किए हैं. इस मौके पर उन्हें करीना और एकता कपूर सहित तमाम लोगों ने बधाईयां दीं.

कंगना रनौत ने अपने जन्मदिन पर वैष्णो देवी के दर्शन किए । फोटोः सोशल मीडिया

नई दिल्लीः लगातार विवादों से घिरी रहने वाली कंगना रनौत अपने 35वें जन्मदिन पर वैष्णों देवी के दर्शन किए और अपनी फोटो को इन्स्टाग्राम पर भी शेयर किया. उन्होंने बधाई देने वाले अपने फैन्स को धन्यवाद भी दिया. वैष्णो देवी दर्शन के बाद कंगना रनौत ने बाबा भैरवनाथ के भी दर्शन किए.

वैष्णों देवी के दर्शन के बाद कैप्शन में उन्होंने लिखा कि उनकी और माता-पिता की कृपा से यह साल अच्छा बीतने की उम्मीद है. इस दौरान उनकी बहन रंगोली भी उनके साथ थीं. फोटो में कंगना नीले रंग का कुर्ता, लाल रंग की सलवार और पीले रंग का दुपट्टा पहने हुए नज़र आ रही हैं. पीछे पहाड़ों की खूबसूरत वादियां दिख रही हैं.

 

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

तमाम फैन्स के साथ उनकी बहन रंगोली ने भी उन्हें बधाई दी. इन्स्टाग्राम पर उन्होंने लिखा, ‘प्यारी बहन तुम हमारे लिए प्रेरणा स्रोत हो. तुम्हारे अंदर इतनी दया और प्यार है कि तुम्हें पाकर हम लोग अपने को भाग्यशाली महसूस करते हैं. आपको जन्मदिन की बहुत सारी शुभकामनाएं.’

इसके अलावा उनके जन्मदिन पर करीना कपूर खान और एकता कपूर ने भी शुभकामनाएं दीं. करीना कपूर ने अपने इन्स्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे डियरेस्ट कंगना. लव एंड लाइट ऑलवेज़.’

करीन कपूर ने कंगना रनौत को उनके जन्मदिन पर बधाई दी.

एकता कपूर ने भी इन्स्टाग्राम पोस्ट के जरिए कंगना रनौत को उनके जन्मदिन पर बधाई दी. उन्होंने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे कंगना. रूल ऑन.’

बता दें कि क्वीन, तनु वेड्स मनु, गैंग्स्टर और फैशन जैसी बेहतरीन फिल्में देने वाली कंगना हिमाचल प्रदेश की रहने वाली हैं. कंगना को चार नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स और पांच फिल्म फेयर अवॉर्ड्स सहित तमाम पुरस्कार मिल चुके हैं.


यह भी पढ़ेंः कंगना रनौत विवाद में घिरी, कहा- 1947 में मिली आजादी ‘भीख’ थी, असली आजादी तो 2014 में मिली


 

Exit mobile version