होम डिफेंस पंजाब में पाकिस्तान के साथ लगती सीमा पर दिखा था ड्रोन, BSF...

पंजाब में पाकिस्तान के साथ लगती सीमा पर दिखा था ड्रोन, BSF ने मार गिराया

फिरोजपुर सेक्टर में वान सीमा चौकी के पास चीन निर्मित ड्रोन को शुक्रवार रात करीब 11 बजकर 10 मिनट पर मार गिराया गया.

news on iran america dispute
एक ड्रोन, प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब में भारत एवं पाकिस्तान की सीमा के पास एक ड्रोन को मार गिराया. बीएसएफ ने शनिवार को यह जानकारी दी.

फिरोजपुर सेक्टर में वान सीमा चौकी के पास चीन निर्मित ड्रोन को शुक्रवार रात करीब 11 बजकर 10 मिनट पर मार गिराया गया.

बल ने एक बयान में बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगभग 300 मीटर और सीमा बाड़ से 150 मीटर की दूरी पर काले रंग की उड़ने वाली वस्तु को मार गिराया गया.


यह भी पढ़ें- वेडिंग कार्ड, ड्रोन के जरिये और समुद्री कार्गो में छिपाकर, भारत में कैसे लाया जाता है ड्रग्स


 

Exit mobile version