होम विदेश अमेरिकी कैपिटल बिल्डिंग में हिंसा का मामला- ट्रंप के बचाव दल से...

अमेरिकी कैपिटल बिल्डिंग में हिंसा का मामला- ट्रंप के बचाव दल से दो प्रमुख वकील अलग हुए

दो प्रमुख वकीलों बुच बोवर्स और देबोराह बार्बियर के अलग होने के कारण बचाव पक्ष की रणनीति को लेकर अनिश्चय की स्थिति बन गई है.

news on sulaimani
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप | फाइल फोटो

वाशिंगटन: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की सुनवाई शुरू होने से महज करीब एक सप्ताह पहले उनके बचाव पक्ष दल से दो प्रमुख वकील अलग हो गए हैं. इस घटनाक्रम से परिचित दो अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.

दो प्रमुख वकीलों बुच बोवर्स और देबोराह बार्बियर के अलग होने के कारण बचाव पक्ष की रणनीति को लेकर अनिश्चय की स्थिति बन गई है.

सूत्रों के मुताबिक मामले की दिशा को लेकर मतभेद के कारण बुच और बार्बियर का अलग होने का फैसला परस्पर सहमति से लिया गया.

एक सूत्र ने बताया कि बचाव दल में अन्य वकीलों को शामिल किया जाएगा और एक या दो दिन में इस बारे में घोषणा की जाएगी.

ट्रंप पर आरोप है कि कैपिटल (अमेरिकी संसद भवन) पर हिंसक धावा बोलने के लिए उन्होंने भीड़ को उकसाया. इस मामले में आठ फरवरी से सुनवाई शुरू होगी.

Exit mobile version