होम विदेश तुर्की ने आक्रामक रुख अपनाते हुए सीरिया के दो युद्धक विमानों को...

तुर्की ने आक्रामक रुख अपनाते हुए सीरिया के दो युद्धक विमानों को मार गिराया, माहौल गरमाया

रूस और तुर्की के बीच तनाव बढ़ गया है, लेकिन तुर्की ने जोर देकर कहा कि वह रूस के साथ टकराव नहीं चाहता है.

अंकारा: सीरियाई शासन के खिलाफ आक्रामक हमले में तुर्की ने रविवार को दो सीरियाई युद्धक विमानों को मार गिराया. जिसमें 19 सीरियन सैनिकों के मारे जाने की खबर है. इससे पहले भी शनिवार को भी तुर्की सुरक्षाबलों द्वारा किए गए हमले में 26 सैनिकों की मौत हो गई थी. पिछले तीन दिनों में सीरिया के सैनिकों पर हुए हमले में करीब 80 सैनिकों की मौत हो चुकी है जबकि कई गंभीर रूप से घायल हैं.

उत्तर-पश्चिमी सीरिया के इदलिब प्रांत में कई हफ्तों की हिंसा के बाद, पिछले हफ्ते सीरियाई हवाई हमले में दर्जनों तुर्की सैनिकों के मारे जाने के बाद तुर्की ने रूस समर्थित सीरियाई सेना के खिलाफ एक पूर्ण सैन्य अभियान चलाने की पुष्टि की.

इस घटना से रूस और तुर्की के बीच तनाव बढ़ गया है, लेकिन तुर्की ने जोर देकर कहा कि वह रूस के साथ टकराव नहीं चाहता है.

तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘एक विमान-रोधी प्रणाली ने हमारे एक सशस्त्र ड्रोन को मार गिराया और दो अन्य विमान-रोधी प्रणाली को नष्ट कर दिया गया, और हमारे विमान पर हमला करने वाले सीरिया के दो एसयू-24 विमानों को नष्ट कर दिया गया.’ सीरिया के सरकारी मीडिया ने कहा कि तुर्की सुरक्षा बलों ने इदलिब में उसके दो विमानों को निशाना बनाया.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

नाटो प्रमुख जेन स्टोल्टेनबर्ग ने इससे पहले भी असद सरकार और रूस द्वारा अंधाधुंध किए हमलों की निंदा की थी.

एक विद्रोही समूह और ब्रिटेन स्थित युद्ध निगरानी संस्था ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ दोनों ने कहा कि विमानों को मार गिराया गया है.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

Exit mobile version