होम विदेश ट्रंप ने 2024 में राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के दिए संकेत, बाइडन प्रशासन...

ट्रंप ने 2024 में राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के दिए संकेत, बाइडन प्रशासन को बताया रोजगार विरोधी

ट्रंप ने साल 2024 में तीसरी बार राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं. उन्होंने बाइडन प्रशासन की आलोचना करते हुए इसे ज्ञान विरोधी और रोज़गार विरोधी बताया है.

बाएं से अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और दाएं से डोनाल्ड ट्रंप, फाइल फोटो | विकीमीडिया कॉमन्स

वाशिंगटन: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जनवरी में व्हाइट हाउस से जाने के बाद अपने पहले सार्वजनिक भाषण में 2024 में राष्ट्रपति पद के चुनाव में तीसरी बार खड़े होने की तैयारी करने का संकेत दिया और रिपब्लिकन पार्टी के नेताओं से एकजुट होने की अपील की.

ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन की आलोचना करते हुए उसे ‘रोजगार विरोधी’ और ‘विज्ञान विरोधी’ करार दिया.

उन्होंने फ्लोरिडा के ओरलैंडो में ‘कन्जर्वेटिव पॉलिटिकल एक्शन कमेटी’ के वार्षिक सत्र में अपने समर्थकों की भीड़ से कहा, ‘हम व्हाइट हाउस में फिर से पहुंचेंगे. हम सीनेट में जीत हासिल करेंगे और रिपब्लिकन राष्ट्रपति व्हाइट हाउस में जीत हासिल करेगा. मुझे नहीं पता कि वह कौन होगा.’

वह यह कहते-कहते कई बार रुक गए कि वह 2024 में फिर से राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ेंगे, लेकिन उन्होंने कई बार इस बात के संकेत दिए कि वह इस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.

उन्होंने नई पार्टी के गठन की संभावनाओं से इनकार कर दिया और तर्क दिया कि इससे रूढ़िवादियों के मत बंट जाएंगे. उन्होंने अपने समर्थकों से एकजुट होने की अपील की.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

ट्रंप के आलोचक सीनेटर मिट रोमनी समेत कई रिपब्लिकन नेताओं ने कहा है कि यदि ट्रंप 2024 में रिपब्लिकन पार्टी की प्राइमरी में जीत हासिल करते हैं, तो वह उन्हें राष्ट्रपति पद के चुनाव में समर्थन देंगे.


ये भी पढ़ेंः जो बाइडन ने अमेरिका में ग्रीन कार्ड जारी करने पर लगी रोक को हटाया


 

Exit mobile version