होम विदेश सीरिया की राजधानी दमिश्क के पास इजराइल ने किया मिसाइल हमला, कोई...

सीरिया की राजधानी दमिश्क के पास इजराइल ने किया मिसाइल हमला, कोई हताहत नहीं : रिपोर्ट

सरकारी टीवी ने एक अज्ञात सैन्य अधिकारी के हवाले से बताया कि अधिकतर इजराइली मिसाइलों को दमिश्क के पास उनके निशाने तक पहुंचने से पहले ही गिरा दिया गया.

सीरिया में एक हमले में ध्वस्त बिल्डिंग, प्रतीकात्मक तस्वीर | ANI

दमिश्क : इजराइल के मिसाइल हमलों के जवाब में सीरियाई वायु सेना रविवार रात राजधानी दमिश्क और दक्षिण उपनगरीय इलाकों में सक्रिय रही. हालांकि हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. सरकारी मीडिया ने इसकी जानकारी दी.

सरकारी टीवी ने एक अज्ञात सैन्य अधिकारी के हवाले से बताया कि अधिकतर इजराइली मिसाइलों को दमिश्क के पास उनके निशाने तक पहुंचने से पहले ही गिरा दिया गया.

इजराइल ने बीते कई वर्षों में सीरिया में ईरान से जुड़े सैन्य ठिकानों पर सैकड़ों हमले किये हैं, लेकिन दुर्लभ ही इसकी कभी जिम्मेदारी ली या इन अभियानों के बारे में बात की है.

यह हमला ऐसे वक्त में हुआ है जब अमेरिका ने बृहस्पतिवार को सीरिया में इराकी सीमा के पास ईरान-समर्थित मिलिशिया संगठनों के ठिकानों को निशाना बनाकर हवाई हमले किए थे.

अमेरिका ने कहा था कि यह हमला इस महीने की शुरुआत में इराक में रॉकेट हमले का जबाब था, जिसमें एक असैन्य कॉन्ट्रैक्टर की मौत हो गयी थी और अमेरिकी सेवा से जुड़ा एक सदस्य तथा गठबंधन सेना से संबंधित अन्य लोग घायल हो गये थे.

Exit mobile version