होम विदेश हांगकांग : नए साल पर लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने आंसू...

हांगकांग : नए साल पर लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे

मोंग कोक में प्रदर्शनकारियों के एक छोटे समूह ने बैरीकेड में आग लगा दी जिसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे.

news on hong kong protest
हांगकांग में विशाल रैली के दौरान लोग, प्रतीकात्मक तस्वीर । एएनआई

हांगकांग: हांगकांग में आधी रात को नए साल के आगमन पर रैली निकाल रहे लोकतंत्र समर्थकों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे. इन लोगों की एक जनवरी को विशाल रैली निकालने की योजना है.

यह शहर पिछले छह महीने से अशांति की चपेट में है. मंगलवार को आधी रात को हजारों प्रदर्शनकारी विक्टोरिया हार्बर और लान क्वाइ फोंग समेत जगह-जगह एकत्र हुए. हार्बर फ्रंट पर प्रदर्शनकारी नारा लगाने लगे ‘ टेन, नाइन , लिबरेट हांगकांग, रिवोल्यूशन नाउ.’

मोंग कोक में प्रदर्शनकारियों के एक छोटे समूह ने बैरीकेड में आग लगा दी जिसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे.

Exit mobile version