होम देश भोपाल और इंदौर में हम पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू कर रहे हैं:...

भोपाल और इंदौर में हम पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू कर रहे हैं: शिवराज सिंह चौहान

मध्य प्रदेश में पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू करने पर कई वर्षों से चर्चा चल रही थी.

news of shivraj singh chauhan
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान/फोटो: एएनआई

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को कहा कि प्रदेश के दो सबसे अधिक जनसंख्या वाले शहरों भोपाल और इंदौर में राज्य सरकार पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू कर रही है.

चौहान ने एक बयान जारी कर कहा, ‘प्रदेश के दो बड़े महानगरों राजधानी भोपाल और स्वच्छ शहर इंदौर में हम पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू कर रहे हैं, ताकि अपराधियों को और बेहतर तरीके से नियंत्रित किया जा सके.’

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून और व्यवस्था की स्थिति बेहतर है और पुलिस अच्छा काम कर रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन ने मिलकर कई उपलब्धियां हासिल की हैं, लेकिन शहरी जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है.

चौहान ने कहा, ‘भौगोलिक दृष्टि से भी महानगरों का विस्तार हो रहा है और जनसंख्या भी लगातार बढ़ रही है, इसलिए कानून और व्यवस्था की कुछ नई समस्याएं पैदा हो रही हैं. उनके समाधान और अपराधियों पर नियंत्रण के लिए हमने यह फैसला किया है.’

उल्लेखनीय है कि कि मध्य प्रदेश में पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू करने पर कई वर्षों से चर्चा चल रही थी.


यह भी पढ़ें: देवेगौड़ा के पोते ने चुनावी राजनीति में रखा कदम, वंशवाद के मामले में नेहरू-गांधी के बाद दूसरे नंबर पर


 

Exit mobile version