होम विदेश नेपाल में प्रधानमंत्री तय करने को लेकर सत्तारूढ़ गठबंधन की बैठक रही...

नेपाल में प्रधानमंत्री तय करने को लेकर सत्तारूढ़ गठबंधन की बैठक रही बेनतीजा

बैठक में देश के चार राजनीतिक दलों के नेता मौजूद थे. इस बैठक में आगामी सरकार बनाने पर चर्चा होनी थी लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल सका.

प्रतीकात्मक तस्वीर | एएनआई

नई दिल्ली: नेपाल में सत्तारूढ़ गठबंधन की महत्वपूर्ण बैठक बेनतीजा रही. एक नेता ने बताया कि रविवार को हुई बैठक में कोई फैसला नहीं हो पाया.

बैठक में देश के चार राजनीतिक दलों के नेता मौजूद थे. इस बैठक में आगामी सरकार बनाने पर चर्चा होनी थी लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल सका.

बैठक में शामिल नेताओं ने बताया, ‘सत्तारूढ़ गठबंधन की बैठक खत्म हो गई. इसमें कोई फैसला नहीं हो पाया.’

गौरतलब है कि यह बैठक प्रधानमंत्री निवास पर हो रही थी जिसमें सरकार का नेतृत्व कौन करेगा, इस पर फैसला होना था.

इससे पहले माओइस्ट सेंटर के चेयरमैन पुष्प कमल दहल गठबंधन की बैठक से बाहर आए और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल के अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से मिलने गए.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

दहल के बैठक से बाहर आने के बाद माओइस्ट सेंटर के प्रेस सेक्रेटरी ने कहा, सहमित नहीं बन पाई.

बता दें कि दहल खुद को सरकार का नेतृत्व करने के लिए कह रहे हैं जबकि नेपाली कांग्रेस खुद को सबसे बड़ी पार्टी बता रही है.

काठमांडू में राजनीतिक गहमागहमी बनी हुई है. राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने सात दिनों के भीतर प्रधानमंत्री पद के लिए नाम की सिफारिश करने का समय दिया था जिसकी मियाद रविवार को पांच बजे खत्म होने जा रही है.

राष्ट्रपति ने सभी पार्टियों को संविधान के अनुच्छेद 76(2) के तहत प्रधानमंत्री पद के लिए आम सहमित बनाने के लिए कहा था.


यह भी पढ़ें: VHP ने MP के स्कूलों को चेताया- हिंदू बच्चों को सांता क्लॉज रूप में सजाना ‘कन्वर्जन की शुरुआत’


 

Exit mobile version