होम विदेश म्यांमार की अदालत ने सू ची को 4 साल की सजा सुनाई,...

म्यांमार की अदालत ने सू ची को 4 साल की सजा सुनाई, लोगों को उकसाने का पाया दोषी

सैन्य तख्तापलट ने उनकी नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी पार्टी की सरकार को अपना दूसरा पांच साल का कार्यकाल शुरू करने से रोक दिया था. उनके खिलाफ एक अन्य मामले में फैसला अगले सप्ताह आने की उम्मीद है.

म्यांमार की नेता आंग सांग सू ची/फाइल फोटो

बैंकॉक: म्यांमार की राजधानी की एक विशेष अदालत ने देश की अपदस्थ नेता आंग सान सू ची को लोगों को उकसाने और कोरोनावायरस संबंधी प्रतिबंधों का उल्लंघन करने का दोषी पाते हुए सोमवार को चार साल कैद की सजा सुनाई. एक कानूनी अधिकारी ने यह जानकारी दी.

यह सजा देश की सत्ता पर एक फरवरी को सत्ता पर सेना के कब्जा करने के बाद से, 76 वर्षीय नोबेल पुरस्कार विजेता पर चलाए जा रहे कई मुकदमों में से पहले मामले में मिली है. सैन्य तख्तापलट ने उनकी नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी पार्टी की सरकार को अपना दूसरा पांच साल का कार्यकाल शुरू करने से रोक दिया था. उनके खिलाफ एक अन्य मामले में फैसला अगले सप्ताह आने की उम्मीद है.

अगर वह सभी मामलों में दोषी पाई जाती हैं, तो उन्हें 100 साल से अधिक की जेल की सजा हो सकती है. कानूनी अधिकारी ने कहा कि अदालत ने सोमवार को यह स्पष्ट नहीं किया कि सू ची को इनके लिए जेल भेजा जाएगा या उन्हें नजरबंद रखा जाएगा. लोकतंत्र के लिए अपने लंबे संघर्ष में, उन्होंने 1989 से शुरू करते हुए अब तक 15 साल तक नजरबंदी में बिताए हैं.


यह भी पढ़ें: कौन चलाता है बजरंग दल ? ये लोग हैं जो नैतिक पहरेदारी और निगरानी में माहिर इस हिंदुत्ववादी समूह को ताकत प्रदान करते हैं


 

Exit mobile version