होम विदेश पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का समर्थक पत्रकार रिहा

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का समर्थक पत्रकार रिहा

इस्लामाबाद, 30 मई (भाषा) पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थक माने जाने वाले मशहूर टेलीविजन पत्रकार सामी अब्राहिम मंगलवार सुबह अपने घर लौट आए।

अब्राहिम का पिछले दिनों अपहरण कर लिया गया था।

अब्राहिम की बेटी जैनब सामी ने पिता की वापसी की जानकारी साझा करते हुए ट्विटर पर लिखा कि उसके पिता ‘सुरक्षित घर आ गए हैं।’’

जैनब ने उन सभी लोगों को धन्यवाद दिया जिन्होंने उनके पिता के अगवा होने की खबर फैलायी और उनकी वापसी को संभव बनाया।

इब्राहिम के परिवार तथा ‘बोल टीवी’ ने बताया कि वह बृहस्पतिवार को इस्लामाबाद में काम के बाद घर लौट रहे थे तभी चार वाहनों में सवार आठ लोगों ने उनकी कार को बीच रास्ते में रोक लिया और उन्हें अपने साथ ले गए थे।

पत्रकार को अगवा करने की अभी तक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन माना जा रहा है कि उन्हें देश की सुरक्षा एजेंसियों ने पकड़ा था। इन एजेंसियों पर पत्रकारों को अगवा करने, प्रताड़ित करने तथा उन्हें यातना देने के आरोप लगते रहे हैं।

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पाकिस्तान में जल्द आम चुनाव की मांग कर रहे हैं।

गौरतलब है कि भ्रष्टाचार के एक मामले में उनकी गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में बड़े स्तर पर हिंसा भड़की थी।

भाषा साजन अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version