होम विदेश श्रीलंका पहुंचे विदेश मंत्री जयशंकर ने किया आईओसी का दौरा, तेल की...

श्रीलंका पहुंचे विदेश मंत्री जयशंकर ने किया आईओसी का दौरा, तेल की सप्लाई का लिया जायजा

श्रीलंका के दौरे पर पहुंचे जयशंकर ने एक ट्वीट में कहा कि उन्होंने कोलंबो स्थित लंका आईओसी के परिसर का दौरा कर तेल आपूर्ति की स्थिति की जानकारी ली. इस दौरान लंका आईओसी के प्रबंध निदेशक मनोज गुप्ता ने उन्हें स्थिति से अवगत कराया.

श्रीलंका में विदेश मंत्री एस जयशंकर. तस्वीर- एएनआई

नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सार्वजनिक तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) की स्थानीय अनुषंगी लंका आईओसी का सोमवार को दौरा कर पड़ोसी देश को भारत की तरफ से की जा रही तेल आपूर्ति का जायजा लिया.

श्रीलंका के दौरे पर पहुंचे जयशंकर ने एक ट्वीट में कहा कि उन्होंने कोलंबो स्थित लंका आईओसी के परिसर का दौरा कर तेल आपूर्ति की स्थिति की जानकारी ली. इस दौरान लंका आईओसी के प्रबंध निदेशक मनोज गुप्ता ने उन्हें स्थिति से अवगत कराया.

भारत ने विदेशी मुद्रा संकट से जूझ रहे श्रीलंका की रोजमर्रा की खरीद जरूरतों को पूरा करने के लिए 50 करोड़ डॉलर की ऋण-सुविधा दी हुई है. इस ऋण का इस्तेमाल अपनी ईंधन जरूरतों को पूरा करने के लिए कर रहा है.

इसी क्रम में वह आईओसी से तेल की खरीद कर रहा है जिसमें लंका आईओसी अहम भूमिका निभा रही है. यह श्रीलंका में सूचीबद्ध अग्रणी तेल कंपनी है.

श्रीलंका सरकार ने पिछले महीने आईओसी से 40,000 टन पेट्रोल और इतनी ही मात्रा में डीजल खरीदने का फैसला किया था. लंका आईओसी वर्ष 2002 से ही श्रीलंका में कारोबार कर रही है.


यह भी पढ़ें- सदन में धक्का-मुक्की और हंगामे के बाद बंगाल विधानसभा में BJP के 5 और दिल्ली में 3 विधायक सस्पेंड


 

Exit mobile version