होम राजनीति सदन में धक्का-मुक्की और हंगामे के बाद बंगाल विधानसभा में BJP के...

सदन में धक्का-मुक्की और हंगामे के बाद बंगाल विधानसभा में BJP के 5 और दिल्ली में 3 विधायक सस्पेंड

बंगाल विधानसभा में जहां बीरभूम हिंसा को लेकर हंगामा हुआ, वहीं दिल्ली विधानसभा में 'दि कश्मीर फाइल्स फिल्म' केजरीवाल के बयान के बाद हंगामे को लेकर यह कदम उठाया गया.

बंगाल में बीजेपी के विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी और दिल्ली विधानसभा में होता हंगमा | ANI

पश्चिम बंगाल: बंगाल विधानसभा में शुभेंदु अधिकारी समेत 5 बीजेपी विधायकों को हंगामा करने पर अगली नोटिस तक सस्पेंड कर दिया गया है. यह कदम टीएमसी और बीजेपी विधायकों के बीच सदन में बीरभूम हिंसा को लेकर आपसी झड़प के बाद उठाया गया है. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली विधानसभा में भी 3 बीजेपी विधायकों को ‘दि कश्मीर फाइल्स’ फिल्म केजरीवाल के बयान को लेकर हंगामे के बाद बर्खास्त कर दिया गया है.

सदन में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा, ‘बीरभूम हिंसा मामले को लेकर कोलकाता में राज्य विधानसभा के अंदर हंगामा हुआ, विपक्ष ने कम से कम अंतिम दिन कानून-व्यवस्था पर चर्चा की मांग की, सरकार ने मना कर दिया. वे हमारे 8-10 विधायकों के साथ संघर्ष करने के लिए कोलकाता पुलिसकर्मियों को सिविल ड्रेस में लाए.

शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि अनारुल हुसैन द्वारा पैदा की गई रामपुरहाट की घटना टीएमसी विधायकों और उनकी पुलिस द्वारा सदन के अंदर देखी गई. हम आज दोपहर 2 बजे इसके खिलाफ मार्च करेंगे. नियमानुसार कार्रवाई की मांग करते हुए मैं अपनी शिकायत अध्यक्ष को लिखूंगा. हमें केंद्र के हस्तक्षेप की जरूरत है.

3 बीजेपी विधायक दिल्ली विधानसभा से बर्खास्त

वहीं दूसरी तरफ आज ही दिल्ली विधानसभा में बेंच पर खड़े होकर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी कर रहे बीजेपी के तीन विधायकों को सस्पेंड कर दिया गया है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता द्वारा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की गई ‘अपमानजनक’ टिप्पणी को लेकर आम आदमी पार्टी के नेताओं के विरोध प्रदर्शन के बाद सोमवार को सदन में हड़कंप मच गया. इसी मुद्दे पर सदन को दो बार संक्षिप्त रूप से स्थगित कर दिया गया. आप विधायकों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर भाजपा से माफी मांगने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.

‘दि कश्मीर फाइल्स’ फिल्म पर अरविंद केजरीवाल के बयान को लेकर आदेश गुप्ता द्वारा अपमानजनक टिप्पणी पर दोनों राजनीतिक दलों के बीच विवाद सामने आया.

केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में अपने भाषण में, भाजपा नेताओं पर फिल्म का ‘प्रचार’ करने का आरोप लगाया था और फिल्म के निर्माताओं से फिल्म को यूट्यूब पर अपलोड करने के लिए कहा था जिसको लेकर हंगामा हुआ.

विवेक अग्निहोत्री निर्देशित फिल्म ‘दि कश्मीर फाइल्स’ जो थिएटरों में 11 मार्च की रिलीज हुई. फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार बाकी अन्य ने अभिनय किया है. यह 1990 में कश्मीरी पंडितों के नरसंहार के इर्द-गिर्द घूमती है.

फिल्म को उत्तर प्रदेश, त्रिपुरा, गोवा, हरियाणा और उत्तराखंड समेत कई राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया है.

Exit mobile version